शहर को पूरी तरह से प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए नगर पंचायत सख्त रवैया भी अपना रही है़ सिटी मैनेजर विजय कुमार ने बताया कि नगर पंचायत द्वारा प्लास्टिक के उपयोग के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है़ प्लास्टिक का प्रयोग करते पकड़े जाने पर नगर पंचायत द्वारा जुर्माना वसूला जा रहा है़ प्रतिबंध लगने के बाद से अबतक नगर पंचायत द्वारा विभिन्न दुकानों से लगभग 6600 रुपये का जुर्माना वसूला जा चुका है़.
स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर बनने का लक्ष्य के बाबत चार जनवरी से देश के शहरी निकायों में स्वच्छता सर्वेक्षण किया जायेगा़ अब दिन के अलावा रात में भी सफाई की जा रही है़ डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण भी शुरू किया गया है़ इसके लिए अलग से चार ऑटो टिपर वाहन खरीदे गये हैं. दो नये ऑटो टिपर और खरीदे जाने की योजना है़ घरों में दो डस्टबीन लगाने की व्यवस्था भी की जा रही है़ जिसके बाद गीला और सूखा कचरा को अलग-अलग किया जा सकेगा. कचरा उठाने के लिए प्रतिदिन कम से कम एक रुपये का शुल्क देना होगा़ दुकानदारों को भी डस्टबीन लगाने की अपील की है़.