11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालमेल से काम करें सुरक्षा एजेंसियां

पिपरवार : ट इंडस्ट्रियल सिक्युरिटी फोर्स (एसआइएसएफ) के डीआइजी सुधीर कुमार झा शुक्रवार को पिपरवार पहुंचे. यहां उन्होंने संगम विहार क्लब में झारखंड पुलिस, सीआइएसएफ, आइआरबी व सीसीएल के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में मुख्य रूप से 29 नवंबर की रात मगध-आम्रपाली क्षेत्र में एसआइएसएफ जवानों द्वारा ट्रक चालक, ग्रामीण व दुकानदारों के […]

पिपरवार : ट इंडस्ट्रियल सिक्युरिटी फोर्स (एसआइएसएफ) के डीआइजी सुधीर कुमार झा शुक्रवार को पिपरवार पहुंचे. यहां उन्होंने संगम विहार क्लब में झारखंड पुलिस, सीआइएसएफ, आइआरबी व सीसीएल के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में मुख्य रूप से 29 नवंबर की रात मगध-आम्रपाली क्षेत्र में एसआइएसएफ जवानों द्वारा ट्रक चालक, ग्रामीण व दुकानदारों के साथ की गयी मारपीट की घटना की समीक्षा की. मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने एसआइएसएफ के चारों कंपनी कमांडरों को ग्रामीणों के साथ अच्छा व्यवहार करने का निर्देश दिया. कहा कि सुरक्षा बलों को दहशत नहीं फैलाना चाहिए. साथ ही स्थानीय प्रबंधन से रोड सेल की गाड़ियों की इंट्री का काम न लेकर जवानों से सुरक्षा संबंधी काम लेने का आग्रह किया. इसके लिए कंपनी से वाहन व इंधन उपलब्ध कराने की मांग की.
इसके अलावा उन्होंने राजधर व पुरनाडीह की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लेते हुए सभी सुरक्षा एजेंसियों के पदाधिकारियों को सिस्टर एजेंसी (आपस में तालमेल बैठा कर काम करना) की तरह काम करने का निर्देश दिया. ज्ञात हो कि 29 नवंबर की रात मगध-आम्रपाली क्षेत्र में एसआइएसएफ जवानों ने शराब के नशे में छोटी सी बात पर ट्रक चालकों, कमेटी सदस्यों व ग्रामीणों की पिटाई कर दी थी. इस दौरान उन्होंने एक दुकान में आग भी लगा दी थी.
मौके पर एसआइएसएफ कमांडेंट नौशद आलम, सीआइएसएफ डिप्टी कमांडेंट संदीप गुर्जर, पुलिस इंस्पेक्टर मदन मोहन सिंह, पिपरवार थाना प्रभारी मनोरंजन प्रसाद सिंह, पिपरवार एरिया सिक्युरिटी ऑफिसर कैप्टन एमके सिंह, मगध-आम्रपाली एएसओ विक्रांत सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें