खूंटी: जिला में आधार आधारित बायोमेट्रिक्स उपस्थिति प्रणाली के अधिष्ठापन के लिए उपायुक्त डॉ मनीष रंजन ने अधिकारियों ने निर्देश दिया है. सिविल सर्जन खूंटी को सदर अस्पताल सहित जिले के सभी उप स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में आधार आधारित बायोमेट्रिक्स उपस्थिति प्रणाली अधिष्ठापित कर वहां के कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने को कहा है. निर्देश दिया है कि नवंबर 2017 से वेतनादि का भुगतान बायोमेट्रिक उपस्थिति के आधार पर करना सुनिश्चित करेंगे.
उज्ज्वला योजना के अंतर्गत जिले को प्राप्त लक्ष्य की प्राप्ति गैस कनेक्शन आच्छादन में शीघ्रता लाने का निर्देश आपूर्ति पदाधिकारी दिया. डीसी ने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप लाभुकों को आच्छादित करने के लिए अभियान मोड में कार्य करना होगा. साथ ही जिन लाभुकों का खाता बैंक में नहीं है, उनका कैंप कर खाता खुलवायें एवं केवाइसी भरवायें.
डीसी ने बताया कि केंद्र सरकार केे प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत ग्रामीणों को डिजिटल साक्षर करने का लक्ष्य है. इस अभियान के माध्यम से अब प्रत्येक घर के कम से कम एक सदस्य को डिजिटल साक्षर किया जा रहा है, ताकि वे ऑनलाइन फॉर्म भरने तथा कैशलेस ट्रांजेक्शन में सक्षम हो सकें. इसके लिए खूंटी जिले के सभी उच्च विद्यालयों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है.