खूंटी: खूंटी के कमंता मैदान में उमाचरण दास स्मारक तीन दिवसीय फुुटबॉल प्रतियोगिता का उदघाटन शनिवार को एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है. खेल के माध्यम से अनुशासित तरीके से एक-दूसरे से बेहतर करने की सीख मिलती है.
उन्होंने कहा कि लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में निरंतर प्रयास से ही सफलता मिलती है. निपुणता से खेलनेवालों की कभी हार नहीं होती है. विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष रानी टूटी ने कहा कि आयोजकों ने प्रतियोगिता आयोजित कर अपने दिवंगत साथी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है. वहीं नगर पंचायत उपाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने कहा कि खेल से सद्भाव का माहौल बनता है. मौके पर पार्षद सोफिया संगा, मनोहर नाग, शशिकांत होरो, हलन तोपनो, देवा हस्सा, जोसेफ तोपनो, अर्पण पूर्ति, अमृत हस्सा, आशीष वर्मा, अर्पित होरो, सुनील नायक आदि मौजूद थे.
खूंटी में खेल की असीम संभावनाएं : रिंकू भगत : उदघाटन समारोह में मिसेज इंडिया रिंकू भगत भी मौजूद थीं. उन्होंने कहा कि खूंटी जिला में खेल की असीम संभावनाएं हैं. वह एसपी द्वारा आयोजित लंच पार्टी में भी शामिल हुईं.
उद्घाटन मैच में एवाइबीसी विजयी: प्रतियोगिता का उदघाटन मैच एवाइबीसी खूंटी व अनिगड़ा फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया. जिसमें एवाइबीसी की टीम 1-0 से विजयी रही. मैन ऑफ द मैच जागरण पाहन बने. रेफरी की भूमिका मनोहर नाग, जग्गू प्रधान व ए कच्छप ने निभायी.