Advertisement
झारखंड : तीन उग्रवादी गिरफ्तार लेवी के 30 हजार बरामद
कर्रा से लेवी की वसूली कर आ रहे थे उग्रवादी गिरफ्तार उग्रवादी एरिया कमांडर अखिलेश गोप गिरोह के हैं सदस्य खूंटी : उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के एरिया कमांडर अखिलेश गोप गिरोह के तीन सक्रिय उग्रवादियों को कर्रा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें कुलहुटू निवासी विजय नाग, बमरजा निवासी राजेश गोप और मनोज महतो शामिल […]
कर्रा से लेवी की वसूली कर आ रहे थे उग्रवादी
गिरफ्तार उग्रवादी एरिया कमांडर अखिलेश गोप गिरोह के हैं सदस्य
खूंटी : उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के एरिया कमांडर अखिलेश गोप गिरोह के तीन सक्रिय उग्रवादियों को कर्रा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें कुलहुटू निवासी विजय नाग, बमरजा निवासी राजेश गोप और मनोज महतो शामिल हैं. इनके पास से लेवी के रूप में वसूले गये 30 हजार रुपये नकद, चार मोबाइल, हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल (जेएच 01 एएक्स 5154), उग्रवादी परचा आदि बरामद किया गया है. पूछताछ के बाद शुक्रवार को सभी को जेल भेज दिया गया.
एसपी अश्विनी सिन्हा को सूचना मिली थी कि अखिलेश गोप के उक्त तीनों उग्रवादी कर्रा से लेवी वसूलकर कुलहुटू की ओर लौट रहे हैं. इसी अधार पर कर्रा थानेदार उदय कुमार गुप्ता ने पुलिस बल के साथ कुलहुटू चौक के पास नाकेबंदी की. इसी बीच एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग वहां आते दिखे. पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो वे भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने खदेड़ कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में गिरफ्तार लोगों की पहचान उग्रवादी विजय नाग, राजेश गोप एवं मनोज महतो के रूप में हुई.
गिरफ्तार दो उग्रवादियों पर पहले से दर्ज हैं मामले
एसपी श्री सिंहा के मुताबिक कर्रा पुलिस ने एक मार्च 2014 को हथियार के साथ अपराधी शैलेश गोप को पकड़ा था. उस समय राजेश गोप भाग निकला था.
इस बाबत कर्रा थाना मेें दर्ज कांड संख्या 10/14 में राजेश गोप नामजद आरोपी हैं. राजेश गोप को कर्रा पुलिस ने छह अक्तूबर 2015 को 50 हजार रुपये लेवी के साथ गिरफ्तार किया था. इस बाबत कर्रा थाना में कांड संख्या 75/15 दर्ज है. वहीं मनोज महतो पर गत नौ जून 2015 को राजेश होरो को लेवी देने के बाबत धमकी देने का आरोप है. इस संबंध में कर्रा थाना में कांड संख्या 39/15 दर्ज है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement