Advertisement
एसडीपीओ खूंटी की टीम विजेता
खूंटी : स्वस्थ शरीर के लिए खेलकूद जरूरी है. खेलकूद से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है. प्रतियोगिता से व्यक्ति व समाज में समरसता की भावना जागृृत होती है. यह बातें पुलिस लाइन में शुक्रवार को डीआइजी अमोल वेणुकांत होमकर ने कही. डीआइजी जिला पुलिस की ओर से आयोजित पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह […]
खूंटी : स्वस्थ शरीर के लिए खेलकूद जरूरी है. खेलकूद से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है. प्रतियोगिता से व्यक्ति व समाज में समरसता की भावना जागृृत होती है. यह बातें पुलिस लाइन में शुक्रवार को डीआइजी अमोल वेणुकांत होमकर ने कही. डीआइजी जिला पुलिस की ओर से आयोजित पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि असफलता ही सफलता की कुंजी होती है. पुरस्कार नहीं पानेवाले को निराश होने की जरूरत नहीं है बल्कि सकारात्मक सोच रखने की जरूरत है. कठिन परिश्रम से ही सफलता मिलेगी. एसएसपी रांची कुलदीप द्विवेदी ने कहा कि खेल न सिर्फ मनोरंजन का साधन है बल्कि इससे आत्मविश्वास भी बढ़ता है.
एसपी खूंटी अश्विनी सिन्हा ने कहा कि जिला पुलिस प्रशासन सदैव प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करता रहेगा. एसटीएफ एसपी असीम रंजन किस्पोट्टा एवं ऑपरेशन एएसपी अनुराग राज ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता खिलाड़ियों को आगे लाने में में एक बेहतर मंच साबित होगी. समारोह में एसडीपीओ रणवीर सिंह एवं नाजीर अख्तर, कमल किशोर, अहमद अली, अरुण कुमार दुबे, यशवीर सिंह, कमसूद आलम, सिंहासन राम, लालदेव पासवान, अर्जुन पासवान सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement