सिख रेजिमेंटल सेंटर में कसम परेड
रामगढ़ : रामगढ़ सैनिक छावनी के सिख रेजिमेंटल सेंटर में मंगलवार को कसम परेड का आयोजन किया गया. सेंटर के हरबख्श सिंह ड्रिल स्क्वायर में आयोजित कसम परेड में सेंटर से नव प्रशिक्षित 140 रंगरूटों ने शपथ ले कर सिख रेजिमेंट के सिपाही का दर्जा हासिल किया. नव प्रशिक्षित जवानों ने राष्ट्रीय ध्वज के समक्ष पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब को स्पर्श कर व साक्षी मान कर देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने की शपथ ली.
सेंटर के दंडपाल ने नव प्रशिक्षित जवानों को शपथ दिलायी. इससे पूर्व सिख रेजिमेंटल सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर पुष्कर हितैषी ने परेड का निरीक्षण किया व परेड की सलामी ली.
जवानों को पुरस्कृत किया गया ! उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले जवानों को मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर पुष्कर हितैषी ने मेडल देकर सम्मानित किया. सिपाही गुरनाम सिंह को बेस्ट रिक्रूट व सिपाही जसवंत सिंह को सेकेंड बेस्ट रिक्रूट का मेडल प्रदान किया गया. बेस्ट इन ड्रिल के लिए सिपाही मनप्रीत सिंह को तथा बेस्ट इन फिजिकल के लिए सिपाही गुरनाम सिंह को पुरस्कृत किया गया.