23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2019 तक सभी राजस्व गांव में विद्युतीकरण का है लक्ष्य

ग्रामीण फीडर के कई मुहल्ले शहरी फीडर से जुड़े खूंटी : खूंटी के ग्रामीण फीडर से जुड़े कई मुहल्लों के लोगों के लिए शुक्रवार का दिन हर्ष भरा रहा.ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा की सक्रियता से उक्त मुहल्लों में अब शहरी फीडर से विद्युतापूर्ति होगी. मंत्री ने विद्युत सबस्टेशन खूंटी व उक्त मुहल्लों को […]

ग्रामीण फीडर के कई मुहल्ले शहरी फीडर से जुड़े
खूंटी : खूंटी के ग्रामीण फीडर से जुड़े कई मुहल्लों के लोगों के लिए शुक्रवार का दिन हर्ष भरा रहा.ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा की सक्रियता से उक्त मुहल्लों में अब शहरी फीडर से विद्युतापूर्ति होगी. मंत्री ने विद्युत सबस्टेशन खूंटी व उक्त मुहल्लों को शहरी फीडर से जोड़नेवाली नयी विद्युत लाइन का शुक्रवार को उदघाटन किया. मौके पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण फीडर से जुड़े गांवों के लोगों की यह मांग वर्षों से थी. जिसे आज पूरा कर वे अपने फर्ज अदा कर रहे हैं. मंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकार में राज्य का समुचित विकास हो रहा है. उक्त गांवों को शहरी फीडर से जोड़ने का मूल मकसद संबंधित लोगों का विकास करना है. क्योंकि विकास के लिए नियमित बिजली का होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि 2019 तक सभी राजस्व गांव में विद्युतीकरण कर दिया जाये. भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ महतो ने कहा कि भाजपा जातिवाद की राजनीति नहीं करती है.
सभी वर्गों का समुचित विकास ही भाजपा की प्राथमिकता है. सबका साथ, सबका विकास ही पार्टी का कर्म व धर्म है. जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष ओपी कश्यप एवं नगर पंचायत उपाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने कहा कि मंत्री श्री मुंडा ने एक बड़ी आबादी को शहरी फीडर से नियमित विद्युतापूर्ति की सुविधा प्रदान कर सराहनीय कार्य किया है. उदघाटन समारोह में कार्यपालक अभियंता गोपाल मांझी, एसडीओ दीपक खलखो, कनीय अभियंता उदय सिंह, विकास चौधरी, भोलानाथ ओझा, इंद्रदेव पासवान, सुरेश जायसवाल, अनूप साहू, लव चौधरी, राजेंद्र केसरी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें