13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश से कोयलांचल का जनजीवन प्रभावित

डकरा : बारिश के कारण कोयलांचल का जनजीवन मंगलवार को अस्त-व्यस्त हो गया. रूक-रूक कर लगातार हो रही बारिश से कोयला खदानों का काम पूरी तरह ठप हो गया. खदानों में फिसलन बढ़ जाने के कारण बड़ी मशीनों का मूवमेंट बंद कर दिया गया है. रेलवे साइडिंग के आसपास पानी जमा होने के कारण रेलवे […]

डकरा : बारिश के कारण कोयलांचल का जनजीवन मंगलवार को अस्त-व्यस्त हो गया. रूक-रूक कर लगातार हो रही बारिश से कोयला खदानों का काम पूरी तरह ठप हो गया. खदानों में फिसलन बढ़ जाने के कारण बड़ी मशीनों का मूवमेंट बंद कर दिया गया है.
रेलवे साइडिंग के आसपास पानी जमा होने के कारण रेलवे रैक ढुलाई का काम भी प्रभावित हुआ है. कई जगहों पर रेलवे लाइन पर पानी जम गया है.क्षेत्र के तीनों नदी सपही, सोनाडुबी और दामोदर उफान पर है. जिसके कारण कॉलोनियों में पेयजल आपूर्ति भी ठप है. सोमवार दोपहर से रात ढाई बजे तक डकरा क्षेत्र का बिजली आपूर्ति ठप रही. डकरा एक्जिक्यूटिव हॉस्टल और माइन्स रेस्क्यू स्टेशन में पानी भर गया.
15 घंटे से बिजली नहीं
पिपरवार : कोयलांचल के पिपरवार सब स्टेशन में तकनीकी खराबी आ जाने से सोमवार को 15 घंटे तक बिजली की आपूर्ति ठप रही. बारिश के कारण मरम्मत के काम में व्यवधान उत्पन्न हो गया. देर रात 2.30 बजे कुछ देर के लिए बिजली आपूर्ति बहाल हुई, लेकिन कुछ ही देर बाद पुन: बाधित हो गयी. इससे कॉलोनीवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इधर झारखंड बिजली वितरण निगम के बचरा स्थित सब स्टेशन में सोमवार की बारिश के बाद पिछले 24 घंटों से इलाके की बिजली गुल है. बिजली आपूर्ति बंद हो जाने से राय, पुरानी राय, बमने, मनातू, चुनाभट्ठा, केडी, खलारी, नवाडीह, लपरा, दुली, चामा आदि दर्जनों गांवों के हजारों उपभोक्ता परेशान हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें