सिल्ली : बुढ़ाआम व कीता के बीच रांची-पुरुलिया मार्ग में सड़क किनारे खेत में कई मुर्गियां मरी मिलीं. संभावना जतायी जा रही है इन मरी मुर्गियों को किसी ने लाकर यहां फेंक दिया है. आसपास के लोगों का कहना है कि अगर शीघ्र इन मुर्गियों को यहां से नहीं हटाया गया गया, तो क्षेत्र में बीमारी फैलने की संभावना है.
ज्ञात हो कि सिल्ली मुरी क्षेत्र कई पोल्ट्री फार्म हैं. इस संबंध में प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी राजेंद्र कुमार ने पूछे जाने पर कहा कि उन्हें इस तरह की सूचना नहीं मिली है. अगर ऐसी बात है, तो मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.