Advertisement
किसानों ने सीखा आधुनिक कृषि करने का तरीका
खलारी : खलारी प्रखंड कार्यालय में चल रहे तीन दिवसीय कृषि जागृति शिविर का मंगलवार को समापन हुआ. राज्य के कृषि विभाग द्वारा चलाये जा रहे इस जागृति अभियान में खलारी के किसानों ने आधुनिक खेती के गुर सीखे. जागृति शिविर में कृषि, पशुपालन तथा सहकारिता विभाग संयुक्त रूप से शामिल थे. तीनों विभागों ने […]
खलारी : खलारी प्रखंड कार्यालय में चल रहे तीन दिवसीय कृषि जागृति शिविर का मंगलवार को समापन हुआ. राज्य के कृषि विभाग द्वारा चलाये जा रहे इस जागृति अभियान में खलारी के किसानों ने आधुनिक खेती के गुर सीखे. जागृति शिविर में कृषि, पशुपालन तथा सहकारिता विभाग संयुक्त रूप से शामिल थे. तीनों विभागों ने अपनी-अपनी योजनाओं से संबंधित विस्तृत जानकारी किसानों को दी. नोडल पदाधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि पहले कृषि, पशुपालन तथा सहकारिता सभी अलग-अलग काम करते थे. लेकिन अब किसानों को योजनाओं का सही तरीके से लाभ पहुंचे, इसके लिए सभी विभाग एक ही छत के नीचे कार्य कर रहे हैं. सरकार किसानों के घर आकर उन्हें सुविधा देना चाहती है.
उनका आय बढ़ाना चाहती है. उन्होंने खेती के लिए बरसाती पानी का संचय अनिवार्य बताया. सिंचाई में किसानों को स्वावलंबी बनने की बात कही. बताया कि प्रखंड में जो भूमि परती है, उसे कृषि योग्य बनाने के लिए सरकार द्वारा अनुदान और प्रोत्साहन देने की योजना बनायी गयी है.
इसके तहत सरकार द्वारा प्रति हेक्टेयर परती भूमि पर किसान को 2400 रुपये तथा खेती करने योग्य बनाने के लिए उत्साहित करनेवाले कृषक मित्र को प्रोत्साहन राशि 500 रुपये दिया जायेगा. खेत में बरसात का पानी रोकने के लिए मेड़ बनाने के लिए भी प्रति हेक्टेयर 1800 रुपये दिया जायेगा. कृषक मित्रों से कहा गया कि खेती योग्य परती जमीन को चिह्नित करें. बीडीओ एसके वर्मा ने कहा कि किसान आधुनिक पद्धति से खेती करेंगे तो बेहतर लाभ होगा. पशुपालन विभाग की डाॅ प्रीति सरोज खोया ने पशुपालन विभाग की योजनाओं की जानकारी दी. सरोज ने मुर्गी पालन, बकरी पालन, सूकर पालन की जानकारी दी. सरकार द्वारा इन योजनाओं में दिये जानेवाले अनुदान के बारे में बताया. सहकारिता के अधिकारी राम पुकार प्रजापति ने फसल बीमा की जानकारी दी. शिविर में लगे विभिन्न स्टॉलों में विभागीय योजना व मृदा स्वास्थ्य पत्र व सांकेतिक सहभागी धान का वितरण किया गया.
शिविर में मौजूद लोग : शिविर के अंतिम दिन प्रमुख सोनी तिग्गा, उपप्रमुख एतवारा महतो, बीटीओ सुमन बारला, जेएसपीएच की ब्लॉक कोॉर्डिनेटर सालिनी, महावीर बैठा, मुखिया पुतुल देवी, पुष्पा खलखो, मानसी देवी, सुशीला देवी सहित खलारी प्रखंड के कृषक मित्र व किसान उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement