जामताड़ा. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जामताड़ा के शिष्टमंडल ने डीसी कुमुद सहाय से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा. इस अवसर पर शिष्ट मंडल के सदस्यों ने बताया कि जामताड़ा सहित झारखंड के सभी जिलों में प्राथमिक, मध्य और उच्च विद्यालयों में 21 मई से दो जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की छुट्टी निर्धारित है. लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में एक जून को दुमका लोकसभा का चुनाव है. जिले के शिक्षकों को तीन जून को विद्यालय खोलना है. गर्मी की छुट्टी एक लंबी छुट्टी होती है, जिसमें शिक्षक शिक्षिकाएं अपने परिवार के सदस्यों एवं खुद का इलाज व अन्य पारिवारिक कार्य जैसे शादी, विवाह और अन्य आवश्यक कार्य का निपटारा करते हैं. परंतु इस छुट्टी की अवधि में लोकसभा के चुनाव होने से शिक्षक शिक्षिकाओं का सारा महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित हो रहा है. ऐसी स्थिति में लोकसभा चुनाव के महत्व को देखते हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश को पांच जून से 17 जून परिवर्तन करने की मांग की. ज्ञापन में दुमका लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान केंद्र से इवीएम और चुनाव संबंधित कागजात जमा करने को लेकर दुमका जाने और दुमका से जामताड़ा वापस लौटने से संबंधित समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराया गया. कहा मतदान कर्मियों को दुमका से जामताड़ा लौटते समय बस चालक द्वारा मतदान कर्मी को दुमका में छोड़ दिया जाता है. सभी मतदान कर्मी किसी प्रकार जामताड़ा और उसके बाद अपने घर वापस होते हैं. बस चालकों का असहयोग होता है और कार्मिक परेशान हो जाते हैं. भीषण गर्मी और बस चालकों के कुव्यवस्था के चलते शिक्षकों को काफी परेशानियां होनी की संभावना बनी रहती है. शिष्ट मंडल मंडल के सदस्यों ने डीसी से आग्रह किया कि भीषण गर्मी में आयोजित एक जून के दुमका लोकसभा चुनाव में मतदान कर्मियों को ठंडा पेयजल, पानी, पंखा, मेडिकल इत्यादि की सुविधा उपलब्ध कराई जाये, ताकि मतदान कर्मी सुरक्षित रहकर मतदान कार्य संपन्न कर सकें. कहा कि महिला मतदान कर्मियों को भी चुनाव में लाया गया है. इसके बाबत महिलाओं की सुरक्षा एवं उसके सुविधाओं का ख्याल रखे जाने की मांग की. शिष्टमंडल के सदस्यों में प्रमंडलीय राज्य उपाध्यक्ष बाल्मीकि कुमार, जिला महासचिव हरि प्रसाद राम, संयुक्त सचिव अमरनाथ दास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है