जामताड़ा कोर्ट. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी जामताड़ा के न्यायालय में करमाटांड़ थाना क्षेत्र के जेरोपहाड़ी निवासी लंकेश्वर बास्की ने एक परिवाद पत्र दायर किया है. परिवादी ने गांव के ही छोटेलाल सोरेन एवं अन्य 26 लोगों के विरुद्ध आरोप लगाया है कि आरोपीगण जबरन पोखर से 45000 रुपये की तीन क्विंटल मछली मार कर ले गये. साइबर ठग की जमानत अर्जी खारिज जामताड़ा कोर्ट. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम के न्यायालय में करमाटांड़ थाना क्षेत्र के नवाडीह निवासी अब्दुल कलाम, सद्दाम अंसारी व हुसैन अंसारी की जमानत अर्जी खारिज कर दी गयी. जामताड़ा साइबर थाना कांड संख्या 28/24 दर्ज है. सूचक थाना प्रभारी अब्दुल रहमान ने बताया कि आरोपियों पर फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करने का आरोप है. मामले में पहरुडीह निवासी अब्दुल हुसैन की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है