जामताड़ा : पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी पर भाजपा की ओर से रविवार को उदलबनी पंचायत प्रभारी महावीर राय के नेतृत्व में अमलाचातर गांव में सदस्यता अभियान चलाया गया. इस दौरान 200 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली. साथ ही ग्रामीणों को भाजपा सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी गयी.
पंचायत सदस्यता प्रभारी ने कहा कि पंचायत के हर युवा-बुजुर्ग शिक्षित लोगों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराने का लक्ष्य दिया गया है. उसे 15 जून तक पूरा कर लिया जायेगा. इस मौके पर पंचायत के मुखिया राजाराम कोल, नेबुलाल महतो, दिनेश महतो, साधु महतो, सनातन महतो, नंदकिशोर महतो, सुकदेव सिंह, बलदेव महतो, कुंवर महतो, सुधीर महतो, ताराचंद महतो, अभिमन्यु महतो, तारापद कुमार, राजीव भंडारी, प्रदीप महतो, मनोज सिंह, मनोज महतो, संजय महतो सहित अन्य लोग मौजूद थे.