जामताड़ा : समाहरणालय के समीप अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे जिला कृषक मित्र संघ ने गुरुवार को छठे दिन सरकार की सद्बुद्धि के हवन किया. इस दौरान कृषक मित्र ने कहा कि सरकार को हवन के माध्यम से याद दिलाना चाहता हूं कि राज्य के कृषक मित्र के प्रति सद्बुद्धि आये. कहा : सरकार घोषणा करने के बाद भी कृषि मित्र को मानदेय नहीं दिया.
जबकि कृषक मित्र कृषि विभाग के सभी प्रकार के कार्य को करते आ रहे हैं. पूरे राज्य से सोलह हजार कृषक मित्रों द्वारा हवन किया गया. मौके पर जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव, सुनील राय, देवेंद्र, उत्तम, नरेश, काजल कुमार आदि कृषक मित्र मौजूद थे.