जामताड़ा : जिला परिषद अध्यक्ष दीपिका बेसरा ने शनिवार को नारायणपुर प्रखंड के बाकुडीह पंचायत का भ्रमण किया. इस दौरान मुचियाडीह, चिरुडीह सहित अन्य गांवों में दर्जनों चापानल खराब पाया. जिप अध्यक्ष श्रीमति बेसरा ने कहा कि मुचियाडीह गांव में कई चापानल खराब है. कई ऐसे चापानल है जो आधा घंटा चलाने के बाद पानी निकलता है.
कई चापानल के पाइप सड़ गया है. लेकिन विभाग देखने तक नहीं जाते हैं. उदयपुर आंगनबाड़ी केंद्र में भी चापानल खराब पड़ा है. जिप अध्यक्ष ने कहा कि पेयजल विभाग पानी की समस्या को दूर करने में पीछे हो रहे है. सभी पुराने चापानल मरम्मति की मांग किया है. वहीं नये चापानल निर्माण के लिए जिला प्रशासन से मांग किया है. जिप अध्यक्ष ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द चापानल की समस्या को दूर किया जायेगा. इसके लिए प्रशासन से वार्ता किया जायेगा.