जामताड़ा : गुरुवार दोपहर बाद अचानक बारिश से लोगों को उमस भरी गरमी से राहत मिली. पत्थर के साथ बारिश हुई जिससे गरमी से लोगों ने राहत की सांस ली. बारिश से जहां लोगों को राहत मिली वहीं दूसरी ओर घंटों बिजली गुल रही. देर शाम के बाद शहर में बिजली बहाल हुई. बारिश के कारण बिजली की आंख मिचौनी जारी रही.
इस बारिश से नारायणपुर, कुंडहित तथा फतेहपुर में ब्लैक आउट हो गयी. बता दें कि पिछले दिनों हुई बारिश से नारायणपुर, फतेहपुर, कुंडहित में बिजली बहाल होने में पांच दिन का समय लगा था. इस बार की बारिश से तीनों प्रखंड में कब तक बिजली बहाल हो पायेगी इसे लेकर तीनों प्रखंड के लोगों में मायूसी छा गयी है.
कुंडहित के राजू राय, संतोष सिन्हा, पिंटू मंडल ने कहा कि हल्की बारिश होने पर भी कुंडहित में सप्ताह भर ब्लैक आउट रहता है. जामताड़ा से कुंडहित का 33 हजार बिजली लाइन विभागीय अनुसार फॉल्ट लाइन माना जा रहा है. बावजूद विभाग इस दिशा में कोई विकल्प की व्यवस्था नहीं कर रही है. जिसके कारण आये दिन कुंडहित एवं फतेहपुर के लोगों को बिजली परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.