नारायणपुर : नारायणपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध कोयला से लदा एक पिकअप वैन को जब्त किया है. साथ ही चालक एवं एक अन्य को भी गिरफ्तार किया है. नारायणपुर पुलिस ने गस्ती के दौरान यह कार्रवाई की है. वाहन संख्या जेएच 21इ 8043 बोरी में भर कर पिकअप वैन से कोयला को लाया जा रहा था.
थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इस प्रकार से प्राय: अवैध कोयला का कारोबार किया जा रहा है. श्री प्रसाद ने कहा कि जब्त वाहन से किसी प्रकार की कोई कागजात नहीं मिली है. इसकी सूचना जिले के वरीय पदाधिकारी को दे दी गयी है. वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी. बता दें कि इस मार्ग से प्राय: अवैध कोयला का कारोबार किया जाता है. इसे पूर्व भी इसी स्थान से एक वाहन को जब्त किया गया था.