जामताड़ा : प्रखंड सभागार में गुरुवार को प्रखंड बीस सूत्री की बैठक आयोजित की गई. बैठक में बीडीओ अमित कुमार, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष संतन मिश्रा, प्रखंड अध्यक्ष रमेश पंडित सहित विभिन्न विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में प्रखंड क्षेत्र में संचालित विकास कार्य की समीक्षा की गई. बैठक में तीन विभाग के पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछा गया.
जिसमें जामताड़ा बीइइओ, बिजली विभाग एवं पेयजल विभाग के पदाधिकारी अनुपस्थित रहने के कारण समिति ने स्पष्टीकरण की मांग की है.