फतेहपुर : प्रखंड सभागार में बीडीओ पंकज कुमार रवि की अध्यक्षता में पीएम आवास, मनरेगा सहित अन्य योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में सभी पंचायतों में चल रहे योजनाओं की बारी-बारी से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देष पंचायत सचिव तथा रोजगार सेवक को दिया. पीएम आवास की समीक्षा करते हुए बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि पीएम आवास में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतें अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें. कहा कि जिस पंचायत में जो लक्ष्य पीएम आवास के लिए दिया गया है
उसे जल्द पूरा करें तथा काम में तेजी लायें. मनरेगा की समीक्षा करते हुए कहा कि जितने भी अपूर्ण योजनायें खास कर सिंचाई कूप निर्माण कर उसे जल्द पूर्ण करें तथा प्रखंड कार्यालय में रिपोर्ट जमा करें. डोभा निर्माण में मजदूरों की संख्या को बढ़ाकर जल्द कार्य को पूर्ण करें. कहा कि जिस पंचायत में डोभा निर्माण की लक्ष्य पूर्ण नहीं हुआ है वहां जल्द स्वीकृत कराकर कार्य आरंभ करें. इस मौके पर पंचायत सचिव कालीदास टुडू, रंजीत मरांडी, रोजगार सेवक सर्वरंजन, उमेश हेम्ब्रम, मोबीन अंसारी, राजकिशोर झा सहित अन्य उपस्थित थे.