10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस माह जामताड़ा के कई पंचायत हो जायेंगे ओडीएफ: डीसी

शौचालय का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने का निर्देश काम नहीं करने वाले कर्मी को हटाने का दिया निर्देश जामताड़ा : समाहरणालय में शनिवार को स्वच्छ भारत मिशन की बैठक डीसी रमेश कुमार दूबे की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान डीसी श्री दूबे ने जिला में निर्माण किये गये शौचालय का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा […]

शौचालय का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने का निर्देश

काम नहीं करने वाले कर्मी को हटाने का दिया निर्देश
जामताड़ा : समाहरणालय में शनिवार को स्वच्छ भारत मिशन की बैठक डीसी रमेश कुमार दूबे की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान डीसी श्री दूबे ने जिला में निर्माण किये गये शौचालय का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने का निर्देश दिया. कहा शौचालय निर्माण की उपयोगिता देने के बाद ही दोबारा पंचायत में राशि दिया जायेगा. जिला में कुल 14 हजार 913 शौचालय का उपयोगिता प्रमाण नहीं दिया गया है. कहा : एसबीएम के कोई भी कर्मी क्षेत्र नहीं जाता है. जिस कारण उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं हो रहा है. काम नहीं करने वाले प्रखंड को-ऑडिनेटर व सोशल मोमिलाइजर को हटाने का निर्देश दिया.
वहीं नाला प्रखंड को-ऑडिनेटर को डीसी श्री दूबे ने फटकार लगाते हुए कहा कि विभाग द्वारा राशि दिया जाता है, लेकिन प्रखंड को-ऑडिनेटर पंजी इंट्री नहीं कर रहा है. करमाटांड़ बीडीओ पर नाराजगी जताते हुए कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. अगले बैठक में जो समन्वयक व सोशल मोमिलाइजर उपायोगिता नहीं लायेगा. वैसे लोगों का मानदेय बंद करने का निर्देश दिया. कहा सभी बीडीओ अपने-अपने क्षेत्र में मॉनीटरिंग करने का निर्देश दिया.
ये पंचायत होंगे अप्रैल में ओडीएफ : अप्रैल में जामताड़ा प्रखंड के लाधना, गोपालपुर, पियालशोला, कुशबेदिया पंचायत को ओडीएफ किया जायेगा. वहीं फतेहपुर प्रखंड के बानुडीह, अगैया सरमुंडी, बिंदापाथर, धसनिया पंचायत को ओडीएफ किया जायेगा. करमाटांड़ प्रखंड के सीताकाटा, ताराबहाल, विष्णुडीह पंचायत को ओडीएफ होगी. नारायणपुर प्रखंड के कुरता, दिघारी, झिलुवा, डाभाकेंद्र ओडीएफ किया जायेगा. कुंडहित प्रखंड के खजुरी, गड़जोरी, भेलुवा, अम्बा, पालाजोड़ी, अमलादेही पंचायत को ओडीएफ किया जायेगा तथा नाला प्रखंड के सालुका, खैरा, पंजनिया, बुटबेरिया, चकनयापाड़ा, कुलडंगाल को ओडीएफ किया जायेगा.
14 हजार 913 शौचालय का नहीं दिया उपयोगिता : जिला में कुल 14 हजार 913 शौचालय निर्माण का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं किया गया है. जिसमें जामताड़ा प्रखंड से एक हजार पांच सौ, कुंडहित प्रखंड से दो हजार 903, नारायणपुर प्रखंड से तीन हजार 348, फतेहपुर से दो हजार 149, नाला से एक हजार सात सौ, करमाटांड़ से तीन हजार 313 शौचालय निर्माण का उपयोगिता प्रमाण नहीं जमा किया गया है.
मौके पर ये थे मौजूद : एसी विधान चंद्र चौधरी, बीडीओ अमित कुमार, जाहीर आलम, पंकज कुमार रवि, प्रभाकर मिर्धा, सीओ संजय प्रसाद, संतोष कुमार, रूबी कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें