जामताड़ा नगर : चार राज्यों में भाजपा के सरकार बनने की खुशी में मंगलवार को भाजपा युवा मोरचा द्वारा मोटरसाइकिल विजय जुलूस निकाली गयी. स्थानीय गांधी मैदान से निकलकर पूरे शहर में भ्रमण करते हुए बेवा से गांधी मैदान जुलूस पहुंचा. इस अवसर पर नपं अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने कहा कि चार राज्यों में भाजपा ने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रचंड विजय हासिल कर सरकार बनाया है.
इसी उपलक्ष्य में विजय जुलूस निकाला गया. मौके पर पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा, युवा मोरचा के प्रदेश मंत्री मनीष दूबे, जिलाध्यक्ष रंजीत तिवारी, कमलेश मंडल, सोमनाथ सिंह, सम्राट मिश्रा, अनूप पांडेय, बालमुकुंद रविदास, श्यामसुंदर मंडल, मुकेश यादव, लक्ष्मण प्रसाद, मोहन शर्मा, शुभम साव, परिचय मंडल, छोटेलाल मंडल, विधान सर्खेल, अजय यादव, प्रकाश दूबे, विशाल महतो सहित अन्य लोग उपस्थित थे.