11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीप बोरिंग से पोसोई में आयेगी खुशहाली

पहल पानी की कमी से 600 बीघा खेत की फसलें हो रहीं थीं बरबाद जामताड़ा : पोसोई में सिंचाई के अभाव में 600 बीघा जमीन पर लगी फसलें सूखने लगी थी. प्रशासन ने वहां डीप बोरिंग कराया. अब सिंचाई में नहीं होगी दिक्कत. जा मताड़ा के पोसोई गांव में सिचाई के अभाव में गेंहू के […]

पहल पानी की कमी से 600 बीघा खेत की फसलें हो रहीं थीं बरबाद

जामताड़ा : पोसोई में सिंचाई के अभाव में 600 बीघा जमीन पर लगी फसलें सूखने लगी थी. प्रशासन ने वहां डीप बोरिंग कराया. अब सिंचाई में नहीं होगी दिक्कत.
जा मताड़ा के पोसोई गांव में सिचाई के अभाव में गेंहू के खेत को मरते देख ग्रामीणों ने सप्ताह भर पहले जिप सदस्य जिमोली बास्की से शिकायत की थी. गेंहू के खेत को पीला पड़ते देख जिप सदस्य जिमोली बास्की ने डीसी को आवेदन देकर ध्यान आकृष्ट कराया था. जिप सदस्य जिमोली बास्की की शिकायत के बाद डीसी रमेश कुमार दूबे,
डीडीसी कुमार मिथिलेश प्रसाद ने गांव का दौरा कर गेंहू के खेत का जायजा लिया था. गेंहू की खेत को पीला देखकर डीसी श्री दूबे ने बहुत जल्द गांव में सिचाई की व्यवस्था बहाल करने का आश्वासन किसानों को दिया था. उसी आश्वासन के तहत सोमवार को पोसोई गांव में विधायक डॉ इरफान अंसारी, डीसी रमेश कुमार दूबे, अनुमंडल पदाधिकारी नवीन कुमार ने डीप बोरिंग का उदघाटन किया.
साढ़े छह सौ फीट का डीप बोरिंग किये जाने को लेकर किसानों के चेहरे में मुस्कान देखी गयी. बता दें कि गांव के दर्जन भर से अधिक किसानों ने लगभग छह सौ बीघा खेत में गेंहू का फसल लगाया है. गांव का एकमात्र बड़ा तालाब भी सूख गया है. जिसके कारण गांव के गेंहू की फसल पीला पड़ने लगा था. किसानों ने निराश होकर जिप सदस्य से अपनी पीड़ा को बताया था. लेकिन इतनी जल्दी काम होगा ये प्रशासन पर भरोसा किसानों को नहीं हो रहा था. लेकिन डीसी के पहल के बाद ग्रामीणों के निराश चेहरे पर मुस्कान की झलक देखी गयी. मौके पर जिप सदस्य जिमोली बास्की, मुखिया निर्मल सोरेन, झाविमो के जिलाध्यक्ष प्रो सुनील हांसदा, किसान मृत्युजंय बनर्जी, गणेश धर मंडल, परिमल दास, जीवन मंडल, पार्थ बनर्जी, रहमान मियां, भीम बनर्जी, अर्जुन मंडल, सहित ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें