रोष मांगों को लेकर बैंकों के कर्मचारी हड़ताल पर चले जाने से
Advertisement
लाखों का कारोबार प्रभावित
रोष मांगों को लेकर बैंकों के कर्मचारी हड़ताल पर चले जाने से जामताड़ा : अपनी मांगों को लेकर बैंकों के हड़ताल पर चले जाने से जामताड़ा जिला में लाखों का कारोबार प्रभावित हुआ है. बैंक के हड़ताल पर चले जाने से व्यवसायी वर्ग के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जामताड़ा में कई […]
जामताड़ा : अपनी मांगों को लेकर बैंकों के हड़ताल पर चले जाने से जामताड़ा जिला में लाखों का कारोबार प्रभावित हुआ है. बैंक के हड़ताल पर चले जाने से व्यवसायी वर्ग के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जामताड़ा में कई बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठान है, जो लाखों का कारोबार करते हैं. बैंकों के हड़ताल पर रहने से वैसे व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को परेशानी का सामना करना पड़ा. बता दें कि जामताड़ा में वनांचल ग्रामीण बैंक के अलावे प्राइवेट बैंक बंधन, आइसीआइसीआइ, एक्सिस तथा आइडीबीआइ बैंक खुली हुई थी. शेष बैंक एसबीआइ, पंजाव नेशनल बैंक,
बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक, ईलाहाबाद बैंक, केनरा,बैंक ऑफ बड़ोदा, यूनियन, यूनाइटेड तथा यूको बैंक बंद थी. सभी कर्मी एवं पदाधिकारी सभी हड़ताल पर थे. इधर बैंक के कर्मी एवं अधिकारी जामताड़ा स्टेट बैंक के मुख्य शाखा में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. कर्मचारियों ने कहा कि नोटबंदी, ग्रेचुटी सहित अन्य मांगों को लेकर देश व्यापी हड़़ताल पर हैं. सरकार नोटबंदी के समय रात दिन काम कराया,लेकिन उसके बदले में कोई उचित मुआवजा नहीं दिया गया.
देष के विभिन्न सर्किल में विभिन्न प्रकार से मुआवजा दिया गया है. ग्रेचुटी में सेंट्रल बीस लाख रुपये देती है, लेकिन बैंक कर्मियों को दस लाख रुपये ही मिलती है. मौके पर स्टेट बैंक एसोसिएशन के देवघर क्षेत्रीय सचिव प्रणय कुमार पाल, जियाराम सेन, स्टीफन आइंद, राहुल सिंह, विजय दास, अरबिंद सिन्हा, आरएस कुमार, बिक्रम कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
क्या कहते हैं एलडीएम
एलडीएम ए अंसारी ने कहा कि जामताड़ा में प्राइवेट बैंक एवं वनांचल ग्रामीण बैंक के अलावे सभी बैंक हड़ताल के कारण बंद थी. बैंक हड़ताल के कारण जामताड़ा में लगभग पचास लाख रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement