नयी बात . प्रखंड व जिला स्तर पर भी होगा गठन
Advertisement
पंचायतों में गठित होगा कमल क्लब
नयी बात . प्रखंड व जिला स्तर पर भी होगा गठन जामताड़ा : युवाओं को सांस्कृतिक, सामाजिक, साहित्यिक, कला, खेलकूद, विकास कार्य, कौशल विकास एवं अन्य लोक कल्याणकारी गतिविधियों में सहभागी बनाने के लिए कमल क्लब का गठन किया जायेगा. कमल क्लब गठन की तैयारी को लेकर शनिवार को समाहरणालय में डीसी रमेश कुमार दूबे […]
जामताड़ा : युवाओं को सांस्कृतिक, सामाजिक, साहित्यिक, कला, खेलकूद, विकास कार्य, कौशल विकास एवं अन्य लोक कल्याणकारी गतिविधियों में सहभागी बनाने के लिए कमल क्लब का गठन किया जायेगा. कमल क्लब गठन की तैयारी को लेकर शनिवार को समाहरणालय में डीसी रमेश कुमार दूबे ने बैठक किया. इस दौरान डीसी श्री दूबे ने कहा कि कमल क्लब का गठन पंचायत स्तर पर, प्रखंड स्तर पर व जिला स्तर पर किया जाना है. जिसे 30 मार्च तक क्लब का गठन पूरा करने का निर्देश सरकार द्वारा प्राप्त हुआ है. कमल क्लब का गठन करने की तिथि बैठक में तय किया गया.
पंचायत स्तर पर क्लब का गठन 1 मार्च से 10 मार्च तक कराया जायेगा. प्रखंड स्तर पर 11 मार्च से 15 मार्च तक किया जायेगा तथा जिला स्तर पर 22 से 25 मार्च के बीच कमल क्लब का गठन किया जायेगा. डीसी श्री दूबे ने सभी बीडीओ को इसके लिए पत्र भेजने का निर्देश दिया. कहा : बीडीओ के माध्यम से क्लब का गठन सुचारु रूप से किया जायेगा. कमल क्लब में प्रत्येक पंचायत से 10 सदस्य होंगे. जिसमें एक अध्यक्ष व एक सचिव होंगे, बाकि सात सदस्य होंगें.
क्लब के गठन में महिला की भी भूमिका रहेगी. महिला को 33 प्रतिशत आरक्षण का लाभ देना होगा. साथ ही अध्यक्ष व सचिव पद में से एक पद महिला को ही दिया जायेगा. पंचायत स्तर के क्लब का गठन मुखिया की अध्क्षता में होगी. जबकि वार्ड सदस्य को बैठक में भाग लेना अनिवार्य होगा. क्लब के गठन पंचायत के आम सभा में ही होगा, जो पूरा पारदर्शिता के साथ किया जायेगा. पंचायत स्तर पर क्लब का गठन के बाद प्रखंड स्तर पर बीडीओ की अध्यक्षता में क्लब का गठन किया जायेगा. प्रखंड स्तर के क्लब गठन के लिए पंचायत स्तर पर क्लब के सदस्य मतदान करेंगे. प्रखंड स्तर से चुने सदस्य जिला स्तर पर मतदान के द्वारा जिला कमल क्लब का गठन होगा.
जिला क्लब के गठन के बाद सभी क्लब का पंजीयन कराया जायेगा. इसके बावजूद प्रत्येक पंचायत स्तर के क्लब को एक लाख रुपए, प्रखंड के क्लब को दो लाख रुपये एवं जिला कमल क्लब को पांच लाख रुपए अनुदान के रूप में दिया जायेगा.
पंचायत कमल क्लब को पंचायत सचिवालय में ही कमरा दिया जायेगा. प्रखंड स्तर में क्लब के प्रखंड कार्यालय में कमरा दिया जायेगा व जिला कमल क्लब को जिला प्रशासन द्वारा भवन मुहैया कराया जायेगा. मौके पर डीडीसी कुमार मिथिलेश प्रसाद, एसडीओ नवीन कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी नारायण विश्वास, जिला योजना पदाधिकारी कृष्ण नंदन मिश्र, सांसद प्रतिनिधि श्यामलाल हेंब्रम, साकेश सिंह, प्रदीप भैया, दीपक दूबे, अनिश रंजन, सरोज यादव, संदीप पांडेय सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement