निजी विद्यालयों के प्राचार्य के साथ डीसी ने की बैठक, कहा:
Advertisement
निजी विद्यालयों में 25 प्रतिशत बीपीएल बच्चों का हो नामांकन
निजी विद्यालयों के प्राचार्य के साथ डीसी ने की बैठक, कहा: जामताड़ा : समाहरणालय में गुरूवार को डीसी रमेश कुमार दुबे ने निजी विद्यालय के प्राचार्य के साथ बैठक की. इस दौरान डीसी श्री दुबे ने सभी निजी विद्यालयों के प्राचार्य को अपने क्षेत्र में बीपीएल बच्चे का 25 प्रतिशत नामांकन के लिए अभिभावक तक […]
जामताड़ा : समाहरणालय में गुरूवार को डीसी रमेश कुमार दुबे ने निजी विद्यालय के प्राचार्य के साथ बैठक की. इस दौरान डीसी श्री दुबे ने सभी निजी विद्यालयों के प्राचार्य को अपने क्षेत्र में बीपीएल बच्चे का 25 प्रतिशत नामांकन के लिए अभिभावक तक सूचना पहुंचाने का निर्देश दिया. कहा : सभी निजि विद्यालयों में बीपीएल परिवार के बच्चे को नामांकन लेना अनिवार्य है. निजि विद्यालयों को पोषक क्षेत्र के बाहर के बच्चे का भी नामांकन लेने का निर्देश दिया. कहा : पोषक क्षेत्र का कोई प्रतिबंध नहीं है. डीसी श्री दुबे ने कहा कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम का उल्लंघन करने वाले निजी विद्यालयों पर कार्रवाई किया जायेगा.
वहीं आरटीइ 2009 के प्रावधान के तहत गैर सहायता प्राप्त निजि विद्यालयों में प्रवेश कक्षा के 25 प्रतिशत सीट में नामांकित बीपीएल छात्रों का शुल्क दिया जायेगा. वर्ष 2015.16 के प्रतिपूर्ति राशि 10 लाख 63 हजार 200 रुपये दिया जायेगा तथा वर्ष 2016.17 के लिए प्रतिपूर्ति राशि 10 लाख 14 हजार 900 रूपया दिया जायेगा. डीसी श्री दुबे ने डीएसई को राशि संबंधित वद्यिालय में ससमय भेजने का निर्देश दिया. वहीं डीएसई अभय शंकर ने बताया कि जिला के सात निजी विद्यालयों को प्रतिपूर्ति राशि दी जायेगी. जिसमें डीएवी पब्लिक स्कूल जामताड़ा डीएन एकेडमी जामताड़ा, संत जोसेफ स्कूल जामताड़ा, विवेकानंद स्कूल जामताड़ा, चितरंजन नेशनल कोलग्रेट स्कूल मिहिजामए संत मेरी स्कूल मिहिजाम को प्रतिपूर्ति राशि निर्गत किया जायेगा. मौके पर डीएवी के प्राचार्य जेएन खानए एपीओ रवींद्र कुमार, सौरव कुमार सिन्हा, सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement