Advertisement
टाटा मैजिक व ट्रक में आमने-सामने भिड़ंत, चपेट में पशु की मौत
गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे पर नारायणपुर के लखनपुर गांव के पास हुई घटना मुरलीपहाड़ी : गोबिंदपुर-साहिबगंज हाइवे पर नारायणपुर के लखनपुर गांव के पास एक टाटा मेजिक एवं आलू से लदे ट्रक आमने-सामने भीडंत हो गयी. जिससे टाटा मैजिक में लायी जा रही गाय की मौत हो गयी तथा 10 वर्षीय बच्चे की दोनों टांग टूट गया. […]
गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे पर नारायणपुर के लखनपुर गांव के पास हुई घटना
मुरलीपहाड़ी : गोबिंदपुर-साहिबगंज हाइवे पर नारायणपुर के लखनपुर गांव के पास एक टाटा मेजिक एवं आलू से लदे ट्रक आमने-सामने भीडंत हो गयी. जिससे टाटा मैजिक में लायी जा रही गाय की मौत हो गयी तथा 10 वर्षीय बच्चे की दोनों टांग टूट गया. गिरिडीह माथासेर से टाटा मैजिक में एक दुधारू गाय, बछड़ा तथा एक 10 वर्षीय बच्चा को नारायणपुर के पूर्णा नगर आ रहा था.
लखनपुर के पास जामताड़ा की ओर से जा रहे एक आलू से लछा ट्रक ने सामने से टाटा मैजिक को टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद ट्रक का चालक फरार हो गया. खलासी पकड़ा गया. खलासी विनोद यादव ने बताया कि वे नियामतपुर बंगाल का रहने वाला है. जामताड़ा से आलू लोड कर बिहारशरीफ जा रहा था. टाटा मैजिक के चालक बिलाल अंसारी को हल्की चोट लगी है. बच्चा शराफत अंसारी की दोनो टांग टूट गयी है. जिसे पीएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement