बीडीओ को सौंपा पांच सूत्री मांग पत्र
Advertisement
झाविमो ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
बीडीओ को सौंपा पांच सूत्री मांग पत्र फतेहपुर : फतेहपुर प्रखंड कार्यालय के समीप झाविमो द्वारा पांच सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रूप से पार्टी के जिला सचिव मनोज गोस्वामी उपस्थित थे. धरना को संबोधित करते हुए श्री गोस्वामी ने कहा कि विगत वर्ष सहकारिता विभाग […]
फतेहपुर : फतेहपुर प्रखंड कार्यालय के समीप झाविमो द्वारा पांच सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रूप से पार्टी के जिला सचिव मनोज गोस्वामी उपस्थित थे. धरना को संबोधित करते हुए श्री गोस्वामी ने कहा कि विगत वर्ष सहकारिता विभाग द्वारा किसानों का धान खरीद कर अब तक किसानों को धान का भुगतान नहीं किया गया है जो चिंता की बात है. कहा : इस सरकार में किसान परेशान हो रहे हैं. लेकिन इसे देखने वाला कोई नहीं है. कहा : सरकार सिर्फ घोषणा कर रही है. जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हो रहा है. इसके पूर्व एक रैली निकाली गयी, जिसमें किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गयी. धरना के बाद कार्यकर्ताओं द्वारा बीडीओ के माध्यम से उपायुक्त को एक मांग पत्र सौंपा गया. साथ ही प्रतिलिपि कृषि मंत्री के नाम दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement