नारायणपुर : स्थानीय पेट्रोलिंग पंप के समक्ष कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक 19 दिसंबर को आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर हुई. यह सम्मेलन स्थानीय डाक बंगला मैदान में आयोजित होगी. बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष आजाद अंसारी ने किया. कहा : राज्य तथा केंद्र भाजपा नीति के खिलाफ चरचा किया जायेगा.
इस बैठक में कांग्रेस पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, प्रदेश प्रभारी बीके हरि प्रसाद, विधायक मनोज यादव, आलमगीर आलम, जरमुंडी विधायक बादल पत्र लेख, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी सहित कई नेता हिस्सा लेंगे. इसकी तैयारी जोर शोर से की जा रही है. उन्होंने कहा कि एसपीटी, सीएनटी तथा नोट बंदी के खिलाफ यह सम्मेलन होगा. इस अवसर पर देवानंद सिंह, कमल महतो, रासमुनी मुर्मू, बीरु मुर्मू, गोलक यादव, अताउल अंसारी, सनाउल अंसारी समेत कई लोग प्रमुख रूप से मौजूद थे.