जामताड़ा : जिला खनन विभाग राजस्व वसूली में काफी पिछड़ा हुआ है. दिसंबर माह बीतने को है और अभी तक खनन विभाग लक्ष्य से काफी पीछे है. बता दें कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में राजस्व विभाग को 8,22, 071 रुपये वसूली का लक्ष्य दिया गया है. दिसंबर माह तक मात्र 1,73,041 रुपये ही वसूली हुई है.
जिला खनन पदाधिकारी भोला हरिजन ने कहा कि जिले में पत्थर के 59 खनन पट्टा है, जिसमें से पर्यावरणीय स्वीकृति के अभाव में 40 खनन पट्टा बंद है. इसके अलावा नाला क्षेत्र के पांच कोयला का खनन पट्टा भी कई वर्षों से बंद है. इस कारण ही राजस्व की वूसली नहीं हो पा रही है. नाला क्षेत्र के कास्ता, पलास्थली, बेलडांगा, परिहारपुर सहित अन्य कोयला खनन को इसीएल पांडेश्वर प्रबंधन ने बंद कर दिया है.