बड़ी चूक . श्रम विभाग ने नहीं किया लक्ष्य पूरा
Advertisement
नहीं बंटी साइकिल व सिलाई मशीन
बड़ी चूक . श्रम विभाग ने नहीं किया लक्ष्य पूरा शेप्टी किट वितरण के लिए आवेदन जल्द ले जमा: डीडीसी जामताड़ा : समाहरणालय में बुधवार को श्रम, कृषि, मत्स्य व गव्य विकास की समीक्षा बैठक डीडीसी कुमार मिथिलेश प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान समीक्षा के क्रम में पाया कि श्रम विभाग द्वारा वित्तीय […]
शेप्टी किट वितरण के लिए आवेदन जल्द ले जमा: डीडीसी
जामताड़ा : समाहरणालय में बुधवार को श्रम, कृषि, मत्स्य व गव्य विकास की समीक्षा बैठक डीडीसी कुमार मिथिलेश प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान समीक्षा के क्रम में पाया कि श्रम विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2016-17 में एक भी मजदूरों को साइकिल व सिलाई मशीन का वितरण नहीं किया गया है जिस पर डीडीसी ने कहा कि जल्द ही मजदूरों की सूची तैयार कर एक माह में लक्ष्य के अनुरुप वितरण करें. वहीं शेफ्टी किट वितरण का आवेदन भी जमा लेने का निर्देश दिया.
वित्तीय वर्ष 2014-15 में प्रवासी मजदूरों का सर्वे कर मात्र 17 मजदूरों का निबंधन हुआ है. प्रवासी महिला मजदूरों को सर्वे कराने का निर्देश दिया. कहा प्रवासी मजदूरों का निबंधन पंचायत सचिव व मुखिया से करावें. अभी तक असंगिठत मजदूरों का निबंधन इस वर्ष नवंबर तक 1177 मजदूरों का हुआ है. डीडीसी ने औजार किट और शेप्टी किट वितरण करने का निर्देश दिया. निबंधित राज मिस्त्री को प्रशिक्षण देने का निर्देश डीडीसी ने दिया.
कहा निबंधित राज मिस्त्री को यदि प्रशिक्षण दे दिया जायेगा तो इसे रोजगार भी मुहैया हो जायेगी. कहा जिला में 5 हजार लाभुकों कों प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास का निर्माण होगा. साथ स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला के शौचालय भी काफी तेजी रफतार से बनाया जा रहा है. कहा यदि निबंधित राज मिस्त्री को प्रशिक्षण मिल जाता है तो उसे रोजगार पाने में कठिनाई हो जायेगी.
दो वर्षो से गव्य विकास के तहत गाय का नहीं हुआ वितरण : वहीं गव्य विकास की समीक्षा के दौरान डीडीसी ने कहा कि प्रोजेक्ट लाइक के तहत मनरेगा मजदूरों को डेयरी से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाना है. गव्य विकास विभाग द्वारा भी लगातर किसानों को प्रशिक्षण दिया जाता है. परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान को निर्देश दिया कि प्रोजेक्ट लाइक के तहत मनरेगा मजदूरों की सूची गव्य विकास पदाधिकारी को दें ताकि समय पर दुग्ध उत्पादन का प्रशिक्षण 100 दिन पूरा कर लेने वाले मजदूरों को दिया जा सके. गव्य विकास के क्षेत्रीय पदाधिकारी महेश प्रसाद सिन्हा ने कहा कि वत्तीय वर्ष 2016-17 में जिला से 950 किसानों को डेयरी से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाना था जिसमें नवंबर माह तक 600 किसानों को दिया जा चुका है. वहीं गाय वितरण के लिए विभाग द्वारा 10 आवेदनों का चयन कर संबंधित बैंकों का दिया जा चुका है. सभी चयनित आवेदकों को 5-5 गाय का वितरण किया जायेगा. डीडीसी ने कहा कि आवंटन आते ही लाभुको को गाय वितरण कर दें. विभाग द्वारा कहा गया कि गव्य विकास विभाग को दो वर्षो से आवंटन नहीं प्राप्त हुआ है जिस कारण किसी भी आवेदक को विभाग द्वारा गाय का वितरण नहीं किया गया है.
जिला के निबंधित राज मिस्त्री को जल्द मिलेगा प्रशिक्षण
समीक्षा बैठक में शािमल डीडीसी कुमार मिथिलेश प्रसाद व अन्य. फोटो। प्रभात खबर
100 किसान 10 दिसंबर को रांची में करेंगे मुख्यमंत्री को संबोधित
कृषि विभाग की समीक्षा में डीडीसी ने किया. इस दौरान डीडीसी ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में किसानों को किया गया बीज का वितरण का रिपोर्ट जमा करें. कहा जामताड़ा जिला से 100 किसान 10 दिसंबर रांची में मुख्यमंत्री को संबोधन करेंगे. इसके लिए सभी प्रखंड से किसानों का चयन करने का निर्देश दिया. मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी अजय कुमार सिंह, मिरयम मुर्मू, बेरिस्टर राम, महेश प्रसाद सिंह, ओम कृष्ण ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement