उपेक्षा पर आक्रोश . जिला परिषद की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने उठाया मामला
Advertisement
स्कूलों में शिक्षक नहीं, विभाग को खबर तक नहीं
उपेक्षा पर आक्रोश . जिला परिषद की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने उठाया मामला जामताड़ा : समाहरणालय में बुधवार को जिप अध्यक्ष दीपिका बेसरा की अध्यक्षता में बैंठक हुई. इस दौरान जिला परिषद सदस्य द्वारा कुंडहित के गायपाथर मध्य विद्यालय में आठ माह से शिक्षक नहीं रहने का मामला को उठाया गया. इस दौरान सदस्यों द्वारा […]
जामताड़ा : समाहरणालय में बुधवार को जिप अध्यक्ष दीपिका बेसरा की अध्यक्षता में बैंठक हुई. इस दौरान जिला परिषद सदस्य द्वारा कुंडहित के गायपाथर मध्य विद्यालय में आठ माह से शिक्षक नहीं रहने का मामला को उठाया गया. इस दौरान सदस्यों द्वारा कहा गया कि विद्यालय में शिक्षक नहीं है लेकिन विभाग को पता नहीं है. जिससे साफ पता चलता है कि विभाग को शिक्षा के प्रति कोई ध्यान नहीं है. डीडीसी कुमार मिथिलेश प्रसाद ने कहा कि हाल ही दिनों में जिला के सभी विद्यालयों में शिक्षको की नियुक्ति किया गया था, लेकिन गायपाथर विद्यालय में सरकारी शिक्षक नहीं है.
यह जानकारी पूर्व में नहीं दिया गया था. डीडीसी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से कहा जिला के सभी विद्यालय में कम से कम एक सरकारी शिक्षक का होना अनिवार्य है. कहा विद्यालय में सरकारी फंड दिया जाता है और सरकारी शिक्षक नहीं रहेंगे तो राशि का निकासी कैसे होगा. विद्यालय का मॉनिटरिंग सुचारु रुप से नहीं हो पायेगा. इससे एमडीएम पर भी असर पड़ेगा. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी नारायण विश्वास ने कहा कि जल्द ही गायपाथर विद्यालय में एक सरकारी शिक्षक को नियुक्त किया जायेगा. इसके लिए जिला शिक्षा अधीक्षक को गायपाथर भेजा भी गया है.
बैठक में ये थे मौजूद
जिला परिषद उपाध्यक्ष सायरा बानो, डीडीसी कुमार मिथिलेश प्रसाद, एसडीओ नवीन कुमार, जिप सदस्य सुकुमनी हेम्ब्रम, जिमोली बास्की, अमिता टुडू, रूकसाना खातुन, सुभद्रा बाउरी, उमाचरन साव, भोलू कोल, नित्यानंद सिंह, डीईओ नारायण विश्वास, एडीपीओ अशोक कुमार सिन्हा, सीएस डॉ मार्शल आइन्द, रफीक अनवर सहित अन्य मौजूद थे.
मिहिजाम के स्टेशन के समीप शौचालय बनाने का किया मांग
वहीं जिप सदस्य अमिता टुडू ने बैंक से रुपये नहीं निकलने के कारण विद्यालय में मध्याह्न भोजन बंद हो जाने की बात कही. जिस पर डीडीसी ने कहा कि एलडीएम से बात किया जायेगा और विद्यालय के रुपये को निकासी करने में कठिनाई नहीं होने दिया जायेगा. स्वच्छ भारत मिशन के तहत मिहिजाम डाकबंग्ला में सरकारी दुकान के पास शौचालय बनाने का निर्णय लिया गया. साथ जिप सदस्य अमिता टुडू ने मिहिजाम के स्टेशन के पास भी एक शौचालय निर्माण की मांग किया. रानीडीह स्वस्थ्य उपकेंद्र में एक भी दिन डॉक्टर नहीं बैठने एवं एएनएम स्वास्थ्य केंद्र नहीं जाने का मामला आया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement