लोक अदालत में मंचासीन न्यायिक पदाधिकारी.
Advertisement
आठ मामले निबटे वसूले गये 9000 रुपये
लोक अदालत में मंचासीन न्यायिक पदाधिकारी. जामताड़ा : संविधान दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को लोक अदालत सह विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. लोक अदालत में कुल चार बैंच का गठन किया गया था, जिसमें प्रथम बैंच की अध्यक्षता प्रधान जज कुटुम्ब न्यायालय सुरेश चंद्र जायसवाल सदस्य के रूप […]
जामताड़ा : संविधान दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को लोक अदालत सह विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. लोक अदालत में कुल चार बैंच का गठन किया गया था, जिसमें प्रथम बैंच की अध्यक्षता प्रधान जज कुटुम्ब न्यायालय सुरेश चंद्र जायसवाल सदस्य के रूप में अधिवक्ता बिमलेंदु विश्वास, संचिता दां तथा दूसरी बैंच की अध्यक्षता अपर जिला सह सत्र न्यायाधीश प्रथम विजय कुमार, अधिवक्ता नंदन कुमार सिन्हा, सरिता वर्मण, तीसरी बैंच की अध्यक्षता अपर जिला सह सत्र न्यायाधीश सिद्धार्थ मंडल द्वितीय, अधिवक्ता सुरेश प्रसाद सिंह व लक्ष्मी दूबे तथा चौथा बैंच की अध्यक्षता मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी मो अब्दुल नासीर एवं अपर मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी सह सचिव डीएलएस,
आभाष वर्मा एवं अधिवक्ता मनोरंजन कुंवर ने की. लोक अदालत में कुल आठ मामले का निष्पादन किया गया, जिसमें नौ हजार एक सौ रुपये की वसूली की गयी. मौके पर मिहिजाम विद्युत विभाग के कृष्ण मोहन साह, जामताड़ा विद्युत विभाग से दुलाल चंद्र पाल, बासुदेव प्रसाद साह, गणेश मंडल, निशांत गौरव, दिनेश प्रसाद, चन्द्रशेखर सिंह, कमल सिंह, मुकेश सिंह, सुरेश सिंह, मोहन प्रसाद, मालती देवी, संध्या देवी, गंगासागर सिंह, नंद किशोर सिंह सहित अन्य वादी प्रतिवादी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement