जामताड़ा : शहर के बाजार रोड स्थित आलू गोदाम के पास मंगलवार को मारुती कार की टक्कर से महिला सहित एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना दोपहर करीब 12 बजे की है. दोनों घायल का इलाज स्थानीय नर्सिंग होम में किया जा रहा है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि प्रेमधाम निवासी कृष्णा प्रसाद के पत्नी सकुनतला देवी छठ पूजा का मार्केटिंग करने के लिए बाजार जा रही थी.
इसी दौरान बाजार के तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे मारुती वाहन संख्या ओआरओ 2डब्ल्यू 5559 ने महिला को धक्का मार दिया. धक्का इतना जोरदार था कि बगल से बाइक पर सवार होकर बाजार जा रहे कोर्ट रोड निवासी युवक सुजित कुमार भी गंभीर रूप से घायल हो गया. हालांकि स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों घायल को इलाज के लिए नर्सिंग होम में भरती कराया गया. इस घटना में महिला के सर में काफी चोट लगी है. साथ ही युवक को भी गंभीर चोटें आयी है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गयी है और उक्त वाहन को जब्त कर थाना ले आयी है.