मंथन . समाहरणालय में हुई जिला समन्वय समिति की बैठक
Advertisement
व्यवस्था में खामियां, शासन नाराज
मंथन . समाहरणालय में हुई जिला समन्वय समिति की बैठक जमीन उपलब्ध नहीं होने पर योजनाओं का नहीं करें टेंडर: डीसी सभी सरकारी भवनों में बहाल होगी बिजली जामताड़ा : जिले के उपायुक्त रमेश कुमार दुबे ने व्यवस्था में खामियों पर नाराजगी जाहिर की है. शनिवार को समाहरणालय सभागार में समन्वय समिति की बैठक आयोजित […]
जमीन उपलब्ध नहीं होने पर योजनाओं का नहीं करें टेंडर: डीसी
सभी सरकारी भवनों में बहाल होगी बिजली
जामताड़ा : जिले के उपायुक्त रमेश कुमार दुबे ने व्यवस्था में खामियों पर नाराजगी जाहिर की है. शनिवार को समाहरणालय सभागार में समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी थी. जिसमें विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी. व्यवस्था में खामियों की लिस्ट देख डीसी ने विभागीय पदाधिकारियों को अलर्ट किया कि काम में सुधार लायें और खामियों को दूर करने के लिए एड़ी चोटी एक कर दें. डीसी ने कहा फतेहपुर के खमारबाद पंचायत भवन और करमाटांड़ के देवलीबाड़ी आंगनबाड़ी केंद्र में बिना विद्युत कनेक्शन का बिल भेजा जा रहा है. डीसी ने कहा ऐसा कैसे हो रहा है, यह बिल्कुल गलत बाद है.
विद्युत कार्यपालक पदाधिकारी स्वयं इसकी जांच करें और बिजली कनेक्शन बहाल करें. सभी सरकारी भवनों में विद्युत कनेक्शन अतिशीघ्र करें. तीन आंगनबाड़ी केंद्र की स्वीकृति के बाद भी भवन निर्माण नहीं हो पा रहा है. इसपर डीसी ने भवन निर्माण विभाग के पदाधिकारी से कहा जमीन के कारण भवन बनने में देरी क्यों हो रही है. लेकिन जमीन उपलब्ध नहीं होने से निर्माण कार्य में देरी हो रही है. डीसी ने कहा कि भवन निर्माण की जमीन पहले उपलब्ध होने के
बाद ही विभाग टेंडर निकालें. कहा : जिन आंगनबाड़ी केंद्र की जमीन नहीं उपलब्ध हो रहा है. वैसे स्वीकृत केंद्र का राशि सरकार को वापस करने का निर्देश दिया. जियाजोरी स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण कार्य धीमी रहने को लेकर डीसी ने तेजी लाने का निर्देश दिया. लघु सिंचाई विभाग से बनाये जा रहे तालाब को नवंबर तक पूरा करने को कहा. डीसी ने कहा कि पदाधिकारी निर्माण स्थल पर जाकर योजना का निरीक्षण करें.
समन्वय समिति की बैठक करते डीसी व उपस्थित विभागीय पदाधिकारी.
मिहिजाम नगर परिषद के सिटी मैनेजर किसी अन्य कर्मी को दें प्रभार
नगर पंचायत जामताड़ा से प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा में डीसी ने विभाग को तेजी लाने का निर्देश दिया. कार्यपालक पदाधिकारी हातिमताई राय ने कहा कि नगर पंचायत में कुल लक्ष्य 132 है, जिसमें प्रथम किस्त का राशि 59 लाभुकों को दिया जा चुका है एवं 38 लाभुकों को दूसरा किस्त दिया जा रहा है. वहीं मिहिजाम नगर परिषद को लेकर श्री राय ने डीसी से कहा कि सीटी मैनेजर लंबी छुट्टी में जाने से कार्य में बाधा हुई है. डीसी श्री दूबे ने सीटी मैनेजर को किसी अन्य को प्रभार देने का निर्देश दिया.
स्वच्छ भारत मिशन को लेकर डीसी ने कहा कि शौचालय निर्माण में तेजी लायें. राशि उपलब्ध होने में कठिनाई होती है तो निदेशक को पत्र लिखा जायेगा. शहरी आवास योजना की समीक्षा में डीसी ने निर्देश दिया कि शहर के अंदर ही जमीन का चयन करें. कहा शहर के बाहर जमीन चयन का कोई औचित्य नहीं है. कहा ऐसा जगहों को चयन करे जहां बेघर वाला बस सके.
मनरेगा की हुई समीक्षा
बैठक के दौरान डीडीसी कुमार मिथिलेश प्रसाद ने सभी बीडीओ से मनरेगा की समीक्षा किया. इस दौरान नाला बीडीओ ने कहा कि मनरेगा जेई कुंदन दास को बिना विरमित किये कुंडहित में योगदान कर लिया गया है. डीडीसी ने वैसे जेई पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
पीएचसी निर्माण में हो रहा कमजोर ईंट का उपयोग
बैठक के दौरान जनसंवाद की समीक्षा किया गया, जिसमें कपासडंगाल प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र निर्माण में बांग्ला ईंट का प्रयोग का मामला आया. जिस पर सीएस डॉ मार्शल आइन्द ने कहा कि निर्माण कार्य का जांच बीआइटी सिंदरी के टेक्निकल से कराया जा चुका है. नारायणपुर के बाकुडीह जोरिया में बने पुल के किनारे मिट्टी बह जाने का मामला आया. जिस पर नारायणपुर बीडीओ ने पुल के किनारे मिट्टी भरवाने की बात कही. पंचायत चुनाव में कार्य किये कर्मी का वेतन नहीं मिलने को लेकर डीसी ने कहा कि बायोमैट्रिक सिस्टम से हाजरी बनाने वाले कर्मी को वेतन देने का निर्देश दिया.
बैठक में ये भी थे मौजूद
डीडीसी कुमार मिथिलेश प्रसाद, एसपी मनोज कुमार सिंह, डीएफओ राजकुमार साह, एसी विधान च्ंाद्र चौधरी, एसडीओ नवीन कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी नारायण विश्वास, जिला शिक्षा अधीक्षक अभय शंकर, समाज कल्याण पदाधिकारी विजय वर्मा, हेमा प्रसाद, कार्यपालक अभियंता जेपी सिंह, प्यारे लाल, बीडीओ अमित कुमार, प्रभाकर मिर्धा, ज्ञानशंकर जायसवाल, जहीर आलम, पंकज कुमार रवि सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement