12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरुष की संख्या में महिलाओं का पलायन दर अधिक : बबीता झा

जामताड़ा : झारखंड एंटी ट्रेफिकिंग नेटर्वक सुरक्षित पलायन और गतिशीतला को बढ़ावा देने के लिये मंगलवार को रेडक्रास सभागार में जतन संस्था द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन जिप अध्यक्ष दीपिका बेसरा, भाजपा महिला मोरचा जिला अध्यक्ष बबीता झा, रेडक्रॉस सचिव राजेंद्र शर्मा, अधिवक्ता मुक्ता मंडल, काली घोष, मो महफूज आलम, […]

जामताड़ा : झारखंड एंटी ट्रेफिकिंग नेटर्वक सुरक्षित पलायन और गतिशीतला को बढ़ावा देने के लिये मंगलवार को रेडक्रास सभागार में जतन संस्था द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन जिप अध्यक्ष दीपिका बेसरा, भाजपा महिला मोरचा जिला अध्यक्ष बबीता झा, रेडक्रॉस सचिव राजेंद्र शर्मा, अधिवक्ता मुक्ता मंडल, काली घोष, मो महफूज आलम, संस्था के अध्यक्ष सलोनी हेंब्रम द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया.

मौके पर जिप अध्यक्ष दीपिका बेसरा ने कहा कि आज हमारे सामने भुखमरी, बेरोजगारी जैसी समस्या सामने है. जिसके कारण हमारे यहां के लोग अपने जीविकोपार्जन के लिये दूसरे राज्य की ओर पलायन कर रहे हैं, लेकिन हम लोगों को उस पलायन को रोकने की जरूरत है. यही पर उन लोगों को रोजगार मुहैया कराने की जरूरत है. दूसरे राज्य में जाने के बाद उन्हें कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है. जिसे हम सबों को मिल कर रोकने की जरुरत है.

मौके पर भाजपा महिला मोरचा जिला अध्यक्ष बबीता झा ने कहा कि आज पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं के जीवन यापन के लिये दूसरे राज्य की ओर पलायन कर रही है. झारखंड से प्रत्येक वर्ष हजारो की संख्या में महिलाओं का पलायन देश के महानगरों में होता है. यहां देखा गया है कि इनमें से अधिकांश महिलाएं घरेलू काम या अन्य काम के लिये पलायन करती है.
कहा : यदि महिलाएं काम के लिये बाहर जाती है तो उनका सुरक्षित पलायन होना चाहिये, ताकि उनके साथ किसी प्रकार की कोई घटना होती है तो उसकी जानकारी जिला या राज्य को मिल सके. मौके पर संस्था के सदस्य और महिलायें मौजूद थी.
कार्यशाला का उद्घाटन करती जिप अध्यक्ष व अन्य. फोटो। प्रभात खबर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें