मुरलीपहाड़ी में बिजली समस्या से लोग आक्रोशित
Advertisement
जामताड़ा-गिरिडीह मार्ग को पांच घंटे किया जाम
मुरलीपहाड़ी में बिजली समस्या से लोग आक्रोशित मुरलीपहाड़ी चौक पर गोलबंद हुए उपभोक्ता विधायक की पहल पर हटा जाम वाहनों की लगी लंबी कतार मुरलीपाहाड़ी : पिछले छह दिनों से बिजली समस्या से जुझ रहे उपभोक्ताओं का गुस्सा रविवार को फुट पड़ा. आक्रोशित उपभोक्ताओं ने मुरलीपहाड़ी चौक में जामताड़ा-गिरिडीह मार्ग को घंटों जाम रखा. करीब […]
मुरलीपहाड़ी चौक पर गोलबंद हुए उपभोक्ता
विधायक की पहल पर हटा जाम
वाहनों की लगी लंबी कतार
मुरलीपाहाड़ी : पिछले छह दिनों से बिजली समस्या से जुझ रहे उपभोक्ताओं का गुस्सा रविवार को फुट पड़ा. आक्रोशित उपभोक्ताओं ने मुरलीपहाड़ी चौक में जामताड़ा-गिरिडीह मार्ग को घंटों जाम रखा. करीब पांच घंटे तक सड़क जाम रहा. इस कारण वाहनों का आवागमन बाधित रहा. सड़क की दोनों ओर बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. क्षेत्र में पिछले छह दिन से बिजली नहीं है. करीब 14 हजार बिजली उपभोक्ता बिजली सुविधा से वंचित थे. साथ ही उन्हें परेशानी हो रही थी. उपभोक्ताओं ने रविवार को विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही एवं उदासीन रवैये का आरोप लगाकर मुरलीपहाड़ी में गोलबंद हुए.
यहां बिजली नहीं तो रोड नहीं के नारे के साथ सड़क जाम कर दिया.इस दौरान उपभोक्ता में बिजली विभाग के प्रति इतना उबाल था कि वे किसी की भी नहीं सुन रहे थे. सभी वाहनों को रोक दिया. इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. आक्रोशित लोगों को समझाने के लिए प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं की गयी.
दोपहार बाद विधायक डॉ इरफान अंसारी जाम स्थल पर पहुंचे. उन्होंने उपभोक्ताओं की समस्या सुनी और बिजली बिभाग के जीएम एवं अन्य पदाधिकारी से बात की. पदाधिकारियों ने संध्या तक बिजली आपूर्ति बहाल कर करने का आश्वासन दिया. इसके बाद उपभोक्ताओं ने जाम को हटाया. इस अवसर पर मो मोख्तार, मुख्तार अंसारी, असगर, शंकर भंडारी, मोबिन, बबलू अंसारी, वकील अंसारी, इम्तियाज अंसारी आदि थे.
पिछले छह दिनों से नहीं है बिजली, लोगों को गुस्सा फूटा
जामताड़ा-गिरिडीह मार्ग को जाम करते आक्रोशित लोग व जाम में फंसे वाहन.
सामूहिक उपवास पर रहे कस्तूरबा विद्यालय के कर्मी
आज काला बिल्ला लगाकर करेंगे विद्यालय के कार्य का बहिष्कार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement