जामताड़ा : नगर पंचायत अंतर्गत सभी 14 वार्डों में स्ट्रीट लाइट मरम्मति के लिए अलग-अलग टीम कार्य कर रही है. सभी टीम अपने संबंधित वार्ड पार्षद के नेतृत्व में कार्य कर रही है. नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने वार्ड नंबर 11 में लगे मरम्मति दल की औचक निरीक्षण किया. टीम में लगे दल को स्पष्ट निर्देश दिया कि दुर्गापूजा से पहले सभी स्ट्रीट लाइटों की मरम्मति हर हाल में करनी है.
श्री मंडल ने बताया कि आने वाले दुर्गापूजा, काली पूजा, छठ एवं मुहर्रम त्योहार को देखते हुए सभी वार्डों में एक साथ कार्य करायी गयी है ताकि कार्य त्योहार से पूर्व हो सके. शहरवासियों नगर पंचायत द्वारा दी जाने वाली हर सुविधा को उपलब्ध कराने के लिए कटीबद्ध है. मौके पर वार्ड पार्षद मधुसूदन चंद्रा, आनोखा प्रसाद के अलावे स्थानीय लोग उपस्थित थे.