13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाला की पांच छात्राओं ने मारी बाजी

हेडमास्टर ने पाठ्य सामग्री देकर छात्राओं का हौसला बढ़ाया नाला : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा आयोजित आकांक्षा इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की प्रवेश परीक्षा में नाला के बच्चों ने बाजी मारी है. राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय नाला के सभी पांच छात्राओं ने सफलता हासिल की. गुरुवार को विद्यालय परिवार द्वारा सम्मान समारोह का […]

हेडमास्टर ने पाठ्य सामग्री देकर छात्राओं का हौसला बढ़ाया

नाला : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा आयोजित आकांक्षा इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की प्रवेश परीक्षा में नाला के बच्चों ने बाजी मारी है. राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय नाला के सभी पांच छात्राओं ने सफलता हासिल की. गुरुवार को विद्यालय परिवार द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन कर सफल छात्राओं को कलम एवं कॉपी आदि पाठय सामग्री देकर उनका हौसला बढ़ाया. नाला आरके प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा संजीत प्रवीण ने पूरे झारखंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया.
इसके अतिरिक्त चार अन्य छात्रायें फाल्गुनी साह, रिया गण, मामून दत्ता एवं सुष्मिता गण ने सफलता प्राप्त की. इसके अलावा आकांक्षा इंजीनियरिंग परीक्षा में सिंह वाहिनी प्लस टू उच्च विद्यालय कुंडहित गया प्रसाद शर्मा ने पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. जामताड़ा के तीन अन्य छात्रों ने भी इस परीक्षा में इंजीनियरिंग में बाजी मारी है. आरके प्लस टू उच्च विद्यालय पांचों छात्राओं को सफल बनाने में प्लस टू के शिक्षक राजेश कुमार एवं प्रधानाध्यापक सुबोध कुमार घोष, निर्मल कृष्ण बॉल, निमाई पंडित, मृत्युंजय कुमार, मुक्ति नारायण, अजय कुमार पासवान, आनंद रंजन मिश्रा सराहनीय भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें