जामताड़ा : भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के जिला सचिव लखन लाल मंडल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सीताकाटा गांव में प्रतिबंधित मांस को लेकर सद्भावनापूर्ण माहौल को बनाये रखने के लिए कृषिमंत्री रणधीर सिंह ने लोगों को आश्वस्त करते हैं.
वहीं पूर्व कृषिमंत्री सत्यानंद झा एवं भाजपा नेता तरुण कुमार गुप्ता, बीरेंद्र मंडल सहित अन्य भाजपा नेता मिलकर माहौल को बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं. यह निंदनीय है. स्थानीय लोगों से अपील की है कि राजनीतिक रोटी सेंकने वाले के झांसे में नहीं आयें. मौके पर सुजित माजी, मोहन मंडल आदि थे.