मुरलीपहाड़ी : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में पर्याप्त बेड की व्यवस्था रहते हुए भी मरीजों का फर्स पर इलाज किया जा रहा है. इस कड़ाके के ठंड में जमीन पर मरीजों को प्रबंधन द्वारा लेटाया जा रहा है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऐसी व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. विभागीय लापरवाही के कारण मरीजों को यह दिन देखना पड़ रहा है.
स्वास्थ्य विभाग के लाख दावों के बाद भी सुविधाओं में सुधार होता नहीं दिख रहा है. बुधवार को जब अस्पताल का जायजा लिया गया तो करीब 3:35 बजे महिलाओं का बंध्याकरण किया जा रहा था. बंध्याकरण के पश्चात मरीजों को मूर्छित अवस्था में एक पतले से चादर के भरोसे कमरों में लेटाया गया था. मरीजों के अभिभावक से पूछे जाने पर बताया गया कि यहां बेड नहीं रहने के कारण प्रबंधन द्वारा नीचे लेटाने को कहा गया है. मरीज के अभिभावक पार्वती देवी, गोपाल पंडित, छबिया देवी ने बताया कि दिन में इस शीतलहरी के दौरान सीमेंट के फर्स पर मरीज को काफी परेशानी का सामना कना पड़ रहा है.
ठंड के वहज से किसी भी प्रकार की अनहोनी की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है. जब अस्पताल के एक कर्मी से जानकारी प्राप्त की गयी तो कहा गया कि यहां तीस बेड है. इसमें से दस कुपोषण उपचार केंद्र में लगाया गया हैं. कुछेक प्रसव कक्ष में है. बचे हुए यत्र-तत्र है. उन्होंने कहा कि बंध्याकरण के पश्चात मरीज मुर्छित अवस्था में रहता है. मरीज गिरे नहीं इसलिए फर्स पर लेटाया जाता है.