जामताडा : भाजपा का जनसंपर्क अभियान मंगलवार को मेंडिया और पंजनिया पंचायत में चलाया गया. इस अभियान के तहत लिपिकडीह, बेलटांड, शहरजोरी, धनुडंगाल, पंजनिया एवं पंजीनीयां आदिवासी टोला में ग्राम प्रधान, माझी हडाम और प्रमुख आदिवासी नेताओं के साथ बैठक किया गया.
इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष तरूण गुप्ता ने उपस्थित आदिवासी बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज आदिवासी गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, बिजली, जैसे सुविधाओं का घोर अभाव है. आदिवासी मजदूर काम के अभाव में अन्य शहरों में पलायन कर रहे हैं.
मनरेगा में व्यप्त भ्रष्टाचार के कारण उन्हें काम नहीं मिल रहा है. कांग्रेस सिर्फ भाषण बाजी और राष्ट्रपति शासन के नाम पर लूट-खशोट कर रहीं है. पंजनिया आदिवासी टोला में प्रदीप दत्ता के नेतृत्व में अमरेंद्र बास्की, विपन मरांडी, मोन बास्की, पटेल बास्की, सुनील मरांडी, लखींद्र मराडी, वकील सोरेन, विप्पु सोरेन के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया.