14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइसीएसइ में जामताड़ा के बच्चे अव्वल

आइसीएससी दसवीं में स्कूल के सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण 39 स्टूडेंट्स ने भरा था फार्म 39 में 38 स्टूडेंट्स प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण मात्र एक स्टूडेंट्स द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण जामताड़ा : आइसीएसइ बोर्ड दसवीं की परीक्षा में एडवर्ड इंग्लिस स्कूल जामताड़ा का शत प्रतिशत रिजल्ट हुआ है. स्कूल से 39 विद्यार्थियों ने दसवीं परीक्षा के […]

आइसीएससी दसवीं में स्कूल के सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण
39 स्टूडेंट्स ने भरा था फार्म
39 में 38 स्टूडेंट्स प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण
मात्र एक स्टूडेंट्स द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण
जामताड़ा : आइसीएसइ बोर्ड दसवीं की परीक्षा में एडवर्ड इंग्लिस स्कूल जामताड़ा का शत प्रतिशत रिजल्ट हुआ है. स्कूल से 39 विद्यार्थियों ने दसवीं परीक्षा के लिए फार्म भरा था. इनमें सभी विद्यार्थी उतीर्ण हुए हैं. 39 में 38 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उर्तीण हुए हैं. स्कूल से सिर्फ एक विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में पास हुए हैं. स्कूल में टॉप टेन में ज्यादातर विद्यार्थी लड़के हैं.
एक लड़की टॉप टेन में स्थान पा सकी हैं. परीक्षा परिणाम के साथ ही सबने अपने-अपने सपने सजाने की तैयारी कर ली है. सफलता के बाद बच्चों के घरों में खुशी का माहौल है. परिवार के लोगों ने पड़ोसियों के यहां मिठाई बांट कर खुशियां बांटी. खुशी और उल्लास में पूरे परिवार के लोगों ने बच्चों को मिठाई खुशी का इजहार किया.
थर्ड टॉपर ने कहा : सफलता के लिए परिश्रम आवश्यक
स्कूल के थर्ड टॉपर आयुष नारनोलिया का कहना है कि सफलता के लिए एक नित्य परिश्रम आवश्यक है. साल भर आप मस्ती करें और परीक्षा के समय तीन-चार महीना मेहनत कर बड़ी सफलता नहीं प्राप्त कर सकते हैं. आयुष ने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों और माता-पिता को दिया है
कहा कि मां-पिता ने हर समय मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है. सुमन 12वीं की पढ़ाई कॉमर्स से करने के बाद सीए बनना चाहते हैं. वहीं आयुष की मां बबीता नारनोलिया अपने बच्चे की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहीं कि वह बचपन से ही पढ़ने में अच्छा था. उसके मेहनत और लगन ने उसे यह सफलता दिलवायी है.
श्रेय शिक्षकों व विद्यार्थियों का : प्रबंधक देवाशीष
स्कूल के प्रबंधक देवाशीष गुहा का कहना है कि स्कूल के शत प्रतिशत रिजल्ट के लिए स्कूल के प्राचार्य, सभी शिक्षक व विद्यार्थियों का एक समान योगदान है. शिक्षकों ने जिस लगन और मेहनत से विद्यार्थियों को पढ़ाया उसे स्टूडेंट्स ने फॉलो किया. उन्होंने कहा कि पिछले साल के मुकाबले इस साल स्कूल के रिजल्ट में बहुत सुधार आया है। पिछले साल भी सौ फीसदी रिजल्ट था लेकिन इस बार प्रथम श्रेणी में उर्तीण विद्यार्थियों की संख्या ज्यादा है.
सभी विद्यार्थी धन्यवाद के पात्र : प्राचार्य अंथोनी
100 फीसदी रिजल्ट से एडवर्ड इंग्लिश स्कूल प्रबंधन में हर्ष है. स्कूल के प्राचार्य अंथॉनी इरीस ने कहा कि सभी विद्यार्थियों ने मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई की है. प्राचार्य और शिक्षकों को काम गाइड करना है. विद्यार्थियों ने उनके गाइड पर चलते हुए सफलता के परचम लहराये हैं.
डॉक्टर बनना चाहती है प्रियदर्शनी
संत जोसेफ स्कूल चितरंजन से आइसीएससी दसवीं में प्रियदर्शनी 94.04 प्रतिशत से लाकर उतीर्ण हुई हैं. अपनी सफलता का श्रेय वह माता-पिता व शिक्षकों को देती हैं. कहती हैं कि सफलता के लिए कोई शॉर्ट-कट नहीं होता है.
सभी विषयों पर एक समान कमांड करना होता है. वह कहती हैं कि वह आगे की पढ़ाई कोटा में करना चाहती है. कोटा में ही रहकर 12वीं करेगी तथा साथ में मेडिकल की तैयारी भी करेगी. मां की चाहत है कि वह डॉक्टर बने.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें