सख्ती . वाहन मालिकों को प्रशासन का आदेश
Advertisement
टैक्स नहीं दिया तो होगा सर्टिफिकेट केस
सख्ती . वाहन मालिकों को प्रशासन का आदेश बिना परमिट के व बिना टैक्स चुकाये वाहन चलाने वालों के लिए बुरी खबर है. ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने की पूरी तैयार प्रशासन ने कर ली है. जामताड़ा : वाहनों के टैक्स नहीं चुकाने वाले वाहन मालिकों के विरुद्ध सर्टिफिकेट केस किया जायेगा. जिला परिवहन विभाग […]
बिना परमिट के व बिना टैक्स चुकाये वाहन चलाने वालों के लिए बुरी खबर है. ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने की पूरी तैयार प्रशासन ने कर ली है.
जामताड़ा : वाहनों के टैक्स नहीं चुकाने वाले वाहन मालिकों के विरुद्ध सर्टिफिकेट केस किया जायेगा. जिला परिवहन विभाग द्वारा मामला संज्ञान में लाने के बाद जिला प्रशासन ने सर्टिफिकेट केस की तैयारी शुरू कर दी गयी है. अपर समाहर्ता विधानचंद्र चौधरी के अनुसार जिला परिवहन विभाग ने जिला प्रशासन को 250 से अधिक वाहनों की सूची दी गई थी, जिनके वाहन मालिकों ने उन वाहनों का टैक्स जमा नहीं किया था.
कुछ वाहनों के परमिट भी गलत हैं. परिवहन विभाग से प्राप्त सूची के आलोक में उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने कार्रवाई करने का आदेश दिया है. उन वाहन मालिकों के विरुद्ध पब्लिक डिमांड रिकवरी अधिनियम की धारा सात के तहत सर्टिफिकेट केस की तैयारी की जा रही है. इन वाहनों पर सरकार के 27 लाख रुपये से अधिक के बकाया हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement