11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के स्कूलों में जल्द दूर होगी शिक्षकों की कमी

विद्यासागर : ग्रामीण क्षेत्र में जाकर सभी बच्चों एवं उसके अभिभावक को पढ़ाई के बारे में जागरूक करें. सरकार की नीति है कि किसी भी घर से एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहे. जिला प्रशासन सुनिश्चित करे कि विद्यालय चलें चलायें अभियान को हर हाल में सफल बनाना है. उक्त बातें कृषि मंत्री […]

विद्यासागर : ग्रामीण क्षेत्र में जाकर सभी बच्चों एवं उसके अभिभावक को पढ़ाई के बारे में जागरूक करें. सरकार की नीति है कि किसी भी घर से एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहे. जिला प्रशासन सुनिश्चित करे कि विद्यालय चलें चलायें अभियान को हर हाल में सफल बनाना है. उक्त बातें कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कही. वे शुक्रवार को करमाटांड़ उत्क्रमित मध्य विद्यालय कालाझरिया में विद्यालय चलें चलायें अभियान कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार शिक्षा के प्रति सजग है. उनके कार्यकाल में 18 हजार शिक्षकों की बहाली हुई है. जिस विद्यालय में शिक्षकों की कमी है उसे जल्द ही पूरा किया जायेगा. डीसी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने कहा कि सरकार की ओर से जामताड़ा जिला में 10600 बच्चों का नामांकन लक्ष्य को पूरा करने के लिए 30 अप्रैल तक का समय दिया गया है.
मृतक के आश्रितों को दिया मुआवजा
20 मार्च 2016 को खोड़ासारो में ट्रैक्टर पलटने से एक बच्चे की मौके पर मौत हो गयी थी. कृषि मंत्री श्री सिंह ने अपने मानदेय राशि से 13 हजार रुपये एवं घायल को 2500 रुपये दिये.
साथ ही मंत्री ने ट्रैक्टर मालिक के ऊपर जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई का निर्देश दिया. मौके पर बीडीओ प्रभाकर मिर्धा, डीएसी झब्बू पंडित, डीओ नारायण विश्वास, गोविंद नारायण सिंह, कल्पना भंडारी, संध्या किरण सिंह, जिला परिषद अंसारी जी, शोले शेख, राजेंद्र मंडल आदि थे.
पदाधिकारियों को शो-कॉज
कृषि मंत्री श्री सिंह ने पिंडारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय, झुमका देवी मध्य विद्यालय, कासीटांड़ मध्य विद्यालय एवं उर्दू मध्य विद्यालय करमाटांड़ की जांच की. उर्दू मध्य विद्यालय करमाटांड़ बस्ती में 2006 में विद्यालय भवन का निर्माण कार्य शुरू हुआ था जो अब तक पूरा नहीं हुआ. मंत्री ने काम पूरा नहीं होने के लिए जिम्मेवार अधिकारियों को शो-कॉज किया. उन्होंने पूरे मामले की जांच कर संबंधित अधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें