जामताड़ा नगर : क्रशर व खदान अब सीटीओ के बिना नहीं चलेगा. यह बातें उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने खनन विभाग के साथ समीक्षा बैठक में कही. बैठक में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी महेंद्र मांझी, जिला खनन पदाधिकारी चिंतामणी मंडल आदि थे. डीसी ने कहा कि एनजीटी सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर यह निर्देश दिया गया है. इस निर्देश का शक्ति से पालन करना है. किसी भी हाल में अवैध खनन नहीं होना चाहिए.
अवैध खनन को रोकने के लिये छापेमारी दल का गठन किया गया है. दल के साथ छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. वहीं उन्होंने शिक्षा विभाग के साथ समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने स्कूल चले चलाये अभियान, बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति, स्कूल में शौचालय का निर्माण, पानी की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी ली.
उन्होंने कहा की हर हाल में स्कूल चले चलाये अभियान को सफल बनाने की बात कही. साथ वैसे बच्चे जो स्कूल से ड्रॉप आउट हैं उन बच्चों को स्कूल जोड़ने का प्रयास करने का निर्देश दिया. कहा कि स्कूल में पानी की समस्या नहीं होनी चाहिए. मौके पर डीइओ नारायण विश्वास, एपीओ डॉली कुमारी सहित अन्य विभागीय पदाधिकारी मौजूद थे.