जामताड़ा : मां अन्नापूर्णा पूजा उत्सव समाप्ति के बाद कमेटी के सदस्यों ने बैठक कर लेखा-जोखा पर विचार-विमर्श मंगलवार को किया. धूमधाम से पूजा संपन्न होने पर भी सभी ने हर्ष जताया. बैठक की अध्यक्षता मां चंचला कमेटी के अध्यक्ष नित्यगोपाल सिंह कर रहे थे. पूजा धूमधाम से कराने के लिए श्रद्धालुओं के बीच अनुदान कूपन वितरण किया गया था.
इस बाबत बुधवार को अनुदान कूपन का ड्रॉ निकाला गया तथा कूपन प्राप्त करने वाले श्रद्धालु को मां दुर्गा की तसवीर वाली मोमेंटो भेंट की गयी. बैठक में कमेटी के निम्नलिखित सदस्य प्रयागराज अग्रवाल, सुरेश प्रसाद सिंह, विक्रम बजाज, कमल बजाज, ध्रुव मिश्र, कानंदन भूंई, शेखर, जीतन दत्ता आदि थे. जिनके समक्ष भाग्यशाली ड्रॉ का खेल किया गया.