20 अप्रैल तक चलेगा कार्यक्रम
Advertisement
पहल . जामताड़ा में अग्निशमन सेवा सप्ताह शुरू अाग से निबटने की तैयारी
20 अप्रैल तक चलेगा कार्यक्रम जमा कर रहे सहयोग राशि इस दौरान आग को बुझाने में घायल हुए और शहीद अग्निशमन कि सिपाहियों को मदद देने के सहयोग राशि दान पैटी में जमा किया जा रहा है. इसकी भी शुरुआत एसपी ने पहले दान देकर की. इसके आद अन्य पुलिस अधिकारियों ने भी दान दिया. […]
जमा कर रहे सहयोग राशि
इस दौरान आग को बुझाने में घायल हुए और शहीद अग्निशमन कि सिपाहियों को मदद देने के सहयोग राशि दान पैटी में जमा किया जा रहा है. इसकी भी शुरुआत एसपी ने पहले दान देकर की. इसके आद अन्य पुलिस अधिकारियों ने भी दान दिया. अग्निशमन के प्रभारी महिपाल कश्यप ने बताया कि पहले दिन लगभग एक हजार रुपये जमा हुआ है. कार्यक्रम के समापन के बाद दान पैटी को मुख्यालय भेजा जायेगा. इसे वहीं खोला जायेगा.
लोगों से अपील
असावधानी ही अग्निकांडों को जन्म देती है, इसे रोके
अग्निकांडों का निराध आपका नैतिक दायित्व है और आपकी सुरक्षा भी
आग लगने पर नजदीकी अग्निशमन कार्यालय को सूचना दें
चूल्हे की राख को ठंडा कर फेंके
बच्चों को माचिस से नहीं खेलने दे, इससे आग लग सकती है
रात में रोशनी के लिए ढ़बरी का प्रयोग नहीं करें
घटना स्थल पर अग्निशमन दस्ते को पूर्ण सहयोग दे
बिजली के शार्ट सर्किट से बचने के लिए उचित रखरखाव करें
आवासीय भवनों, कार्यालयों, होटलों, कारखानों, मनोरंजक स्थानों पर आग से बचाव का समुचित प्रबंध करें
जामताड़ा : कंट्रोल रूम में एसपी मनोज कुमार सिंह ने गुरुवार को जामताड़ा अग्निशमन विभाग की ओर से अग्निशमन सेवा सप्ताह की शुरुआत की. एसपी श्री सिंह ने कहा कि पूरे देश में अग्निशन सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है. यह कार्यक्रम 20 अप्रैल तक मनेगा. उन्होंने कहा कि गरमी के दिनों में अगलगी का मामले सबसे अधिक आते हैं.
साथ ही जामताड़ा में दमकल गाड़ी का अभाव है. इसको देखते ही लोगों को आग से निबटने के लिए जागरूक किया जायेगा. ताकि लोग अगलगी की घटना पर काबू पा सके. उन्होंने अग्निशमन कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया. इसके अलावा पुलिस कर्मियों को भी सहयोग करने का निर्देश दिया.
ये थे मौजूद
कार्यक्रम की शुरुआत में एसपी मनोज कुमार सिंह, एसडीपीओ पूज्य प्रकाश, नगर थाना प्रभारी रवि ठाकुर, इंस्पैक्टर बाल्मिकी सिंह, स्पेशल ब्रांच के अधिकारी, अजय सिंह, अग्निशमन के प्रभारी महिपाल कश्यप, सिपाही विमल सोरेन, अभिषेक, राजेंद्र आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement