फतेहपुर : शैक्षणिक अंचल गेड़िया अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय चापुड़िया में 500 विद्यार्थियों का भविष्य अंधकारमय हो गया है. बच्चे रोजाना स्कूल आते है. लेकिन उन्हें पढ़ाने वाला कोई नहीं है.
500 की संख्या पर विद्यालय में एकमात्र शिक्षक नंदलाल सोरेन है. जो प्रभारी प्रधानाध्यापक पद पर भी पदस्थापित है. नंदलाल भी अधिकतर समय विभागीय काम से जामताड़ा चले जाते है. उस समय विद्यालय में ताला लग जाता है और बच्चों की छुट्टी हो जाती है. विद्यालय में शिक्षकों की यूनिट 19 है.
लेकिन लंबे समय से विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई है. मैट्रिक परीक्षा नजदीक है. ऐसे में सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि बच्चे का भविष्य कितना उज्जवल है.
सरकार को विकास की चिंता नहीं है. यहां वर्षो से शिक्षक नहीं है. जिसकी जानकारी उच्च अधिकारी को होने के बावजूद यहां शिक्षकों को नहीं भेजा जा रहा है.
– हितलाल मरांडी, मुखिया, चापुड़िया पंचायत
सरकार को लिखा गया है. जिले में शिक्षकों की कमी पूर्व से ही है. इसलिए चापुड़िया में शिक्षकों को प्रतिनियुक्त नहीं कर पा रहे है.
– अरविंद सिंह, डीइओ