Advertisement
उपलब्धि में जामताड़ा दो कदम आगे बढ़ा
जामताड़ा : स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिल में वित्तीय वर्ष 2015-16 में शौचायल निर्माण के लक्ष्य से 25 फीसदी अधिक काम किया गया. यह डीसी की मेहनत का परिणाम है. इस वित्तीय वर्ष में जिले को छह हजार शौचालय निर्माण का लक्ष्य दिया गया था. 31 मार्च तक करीब 7600 शौचालय निर्माण का काम […]
जामताड़ा : स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिल में वित्तीय वर्ष 2015-16 में शौचायल निर्माण के लक्ष्य से 25 फीसदी अधिक काम किया गया. यह डीसी की मेहनत का परिणाम है. इस वित्तीय वर्ष में जिले को छह हजार शौचालय निर्माण का लक्ष्य दिया गया था. 31 मार्च तक करीब 7600 शौचालय निर्माण का काम किया गया.
डीसी शांतनु कुमार अग्रहरि ने बताया कि पांच अप्रैल तक लगभग 8500 तक को आंकड़ा पार कर जायेगा. कहा कि कुछ जगह जलसहिया काम नहीं कर रही थी. इसी कारण शौचालय निर्माण कार्य सुस्त गति से चल रहा था. उन्होंने काम देख कर सभी पर सख्ती बरती और काम ने रेस पकड़ा और लक्ष्य के 25 फीसदी अधिक काम किया.
इसे सप्ताह तीन पंचायत होंगे ओडीएफ घोषित : स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले के छह प्रखंडों में एक-एक पंचायत को खुले में शौच से मुक्त करने का लक्ष्य दिया गया है. यि लक्ष्य भी प्रशासन ने पूरा कर लिया है. डीसी शांतनु अग्रहरि ने बताया कि काम पूरा हो गया है.
इस सप्ताह तीन प्रखंड के तीन पंचायत को ओडीएफ घोषित कर दिया जायेगा. इसके बाद अगले सप्ताह में शेष तीन पंचायत को ओडीएफ घोषित किया जायेगा. बता दें कि जामताड़ा प्रखंड की शहरडाल, करमाटांड़ प्रखंड की फोफनाद, नाला की पंजनियां, फतेहपुर की बामनडीहा, कुंडहित की अंबा, नारायणपुर की पोस्त पंचायत को ओडीएफ घोषित करना है.
ऑन लाइन वीजिट सिस्टम कारगर : डीसी शांतनु कुमार अग्रहरि ने कहा कि ऑन लाइन वीजिट सिस्टम बहुत कारगर साबित हुआ. उन्होंने कहा कि अब तक 90 फीसदी लोग इसी के माध्यम से मिलने आते है. साथ ही मिलने का समय तय होने से लोगों को राहत मिली है. उन्हें बार-बार समाहरणाय का चक्कर नहीं काटना पड़ रहा है. समय पूरा होने के बाद लोग अपने ही नहीं आ रहे हंै. उन्होंने कहा कि आनेवाले दिनों में यह और कारगर साबित होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement